Deva Deva [Lofi Flip]

Amitabh Bhattacharya

चिंगारियाँ ये जो मेरे सीने में है दफ़न
इनको ज़रा देके हवा बन जाउँ मैं अगन
दहक रहा है बनके शरारा देख मेरा बदन
सब कुछ मेरा करके फ़ना करता हूँ मैं हवन

ओम देवा देवा ओम देवा देवा नमः
नमहो नमः ओम

महसूस खुद को मैने किया जब तू ने छुआ

ओम देवा देवा ओम देवा देवा नमः
नमहो नमः ओम
नमहो नमः ओम हम्म

तू है हवाओं का झोंका मैं आग हूँ
तू रागदारी है मेरी मैं राग हूँ
मैं जी रहा हूँ तेरे इंतेज़ार में
आवाज़ दे, आवाज़ दे
तेरी सराये ढूँढ रहा था
मेरा बंजारा मन
सब सच मेरा करके फ़ना
करता हूँ मैं हवन

ओम देवा देवा ओम देवा देवा नमः
नमहो नमः ओम
ओम देवा देवा ओम देवा देवा नमः
नमहो नमः ओम

Curiosités sur la chanson Deva Deva [Lofi Flip] de Pritam

Qui a composé la chanson “Deva Deva [Lofi Flip]” de Pritam?
La chanson “Deva Deva [Lofi Flip]” de Pritam a été composée par Amitabh Bhattacharya.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Pritam

Autres artistes de Pop rock