Kaala Jaadu [Lofi Mix]

Irshad Kamil

दिल तेरा सर तेरा
गहरा है गहरा है
तू है समुंदर
तू सेहरा है सेहरा है
जीना भी तुझको है
चलना भी तुझमें है
मैं तुझमें चलता हूँ
तू मुझमें ठहरा है
दिल तेरा सर तेरा
गहरा है गहरा है
तू है समुंदर
तू सेहरा है सेहरा है
जीना भी तुझको है
चलना भी तुझमें है
मैं तुझमें चलता हूँ
तू मुझमें ठहरा है

तू मेरी हो गयी है
ये खबर तो नयी है
तुझको बाहों के घेरे में
चुपके से आजा बांधु
होता इश्क़े में
कोई ना कोई तो काला जादू
ना फिकर है ना फितूरी
है इश्क़ ही तो ज़रूरी
ये तो शैतानों को भी
कर देता है पूरा साधू
होता इश्क़े में
कोई ना कोई तो काला जादू

दिल तेरा सर तेरा
गहरा है गहरा है
तू है समुंदर
तू सेहरा है सेहरा है
जीना भी तुझको है
चलना भी तुझमें है
मैं तुझमें चलता हूँ
तू मुझमें ठहरा है

होता है मीठा ज़हर
पागलपन की है कोई लहर
ये तो ढाता है दिल पे केहर
वीराना
करदे ये सारा शहर
इसमें कोई आसानी नहीं
ये तो है आग पानी नहीं
जल जाना
शोलों में भी मज़ा है
जीने की ये वजह है
इसके बदले में चाहु तो
अपनी मैं जान भी दे दूँ
होता इश्क़े में
कोई ना कोई तो काला जादू

दिल तेरा सर तेरा
गहरा है गहरा है
तू है समुंदर
तू सेहरा है सेहरा है
काला जादू
जीना भी तुझको है
चलना भी तुझमें है
मैं तुझमें चलता हूँ
तू मुझमें ठहरा है
दिल तेरा सर तेरा
गहरा है गहरा है
तू है समुंदर
तू सेहरा है सेहरा है
काला जादू
जीना भी तुझको है
चलना भी तुझमें है
मैं तुझमें चलता हूँ
तू मुझमें ठहरा है काला जादू

Curiosités sur la chanson Kaala Jaadu [Lofi Mix] de Pritam

Qui a composé la chanson “Kaala Jaadu [Lofi Mix]” de Pritam?
La chanson “Kaala Jaadu [Lofi Mix]” de Pritam a été composée par Irshad Kamil.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Pritam

Autres artistes de Pop rock