Swag Mera Desi

Raftaar, Manj Musik

Yo all Manj Musik
रफ़्तार
स्वाग मेरा देसी, स्वाग स्वाग मेरा देसी है
स्वाग मेरा देसी, स्वाग स्वाग मेरा देसी है
स्वाग मेरा देसी, स्वाग स्वाग मेरा देसी है
Yo all people, Ready?
(स्वाग मेरा स्वाग मेरा स्वाग मेरा स्वाग मेरा) lets go
स्वाग मेरा देसी, स्वाग स्वाग मेरा देसी है
स्वाग मेरा देसी, स्वाग स्वाग मेरा देसी है
स्वाग मेरा देसी, स्वाग स्वाग मेरा देसी है
स्वाग मेरा स्वाग मेरा स्वाग मेरा

स्वाग सदा देसी, सरे लोकी सानु जांदे
देखि जौ देसी यंदी वखरी है शां वी
चकको उतथ हाथ जिनेउ गल दा है मन

स्वाग सदा देसी, सरे लोकी सानु जांदे
स्वाग मेरा देसी, स्वाग स्वाग मेरा देसी है
स्वाग सदा देसी, सरे लोकी सानु जांदे
स्वाग मेरा स्वाग मेरा स्वाग मेरा स्वाग मेरा

पहला है आन्तरा तो धीरे से सुनाऊँगा
एक एक लाइन मैं तुमको समझाऊँगा
पर धीरे धीरे जैसे गाने बढ़ने लगेगा
और पारा मेरा धीरे धीरे चढ़ने लगेगा
तब फ्लो मेरा तेज़ी से बढ़ने लगेगा
मैं हाथ नहीं आऊंगा अहं
तुम ले ना पाओगे मेरी जगह, अहं
ऊपर हु काफि में तुमसे खड़ा, अहं
तुम्हे लगा था के कुछ न बनूँगा
मैं आज हूँ देखो में कितना बड़ा
और तुम बनना चाहोगे मेरी तरह (Raa)
ग़लती नाम की है नाम में ही तेज़ी है
रफ़्तार बाँदा बोहत ज्यादा क्रेजी है
But baby i'm never gonna sing in angrezi
फ्लो अंतर्राष्ट्रीय स्वाग मेरी देसी है

स्वाग सदा देसी, सरे लोकी सानु जांदे
देखि जाओ देसी यदि वैखरी है शान वे
चक्को ऊठे हाथ जेनु गल दा है मान वे
स्वाग सदा देसी, सरे लोकी सानु जांदे
स्वाग मेरा देसी, स्वाग स्वाग मेरा देसी है
स्वाग सदा देसी, सरे लोकी सानु जांदे
स्वाग मेरा स्वाग मेरा स्वाग मेरा स्वाग मेरा

मुझसे डरो
घर को भगो
कहीं जाके लेके औ मेरे जैसा फ्लो
मर्द बनो
मुझसे भिड़ो
करो मत कॉपी जाओ खुदका लिखो
कुछ तो करो ऐसा जिससे लगे कम्पटीशन है
उतरो बेटा जल्दी अगला फुकरों को स्टेशन है
तुम मुझको को डराओगे न रहो इस आस में
रब की मेहर से है सब मेरे पास में
क्यों हूँ ख़ास में सब बतला दूँ बेता
अगली वालि में और वो भी एक सास
दीदी तेरी बंदि मेरी, तू है मेरा साला
और पूरे इंडिया में बीटा फैला मेरा जाला
और फोटो पे चडुआ तेरी फूलों वाली माला
अभी खालो जितना खाना
छीनन'ने वाला है निवाला
क्योंकि अभी तक जो भी सुना तुमने वो फ्रॉड है
घर चलो बेटा, यहाँ मेरा नहीं टॉड है
भाई तेरा इंडिया में रैप करे हिंदी वाला
तुम्हे लगा बस एमिनेम रैप-गॉड है राह
ओह तेरा भाई किस से कम ऐ, ae, aaahn
ओ तेरे भाई मैं भी दम ऐ ae, aaahn

Yo Hold Up
Yo Raftar man why don't you come back and bless this verse one more time
Hey yo Manj
Bring that beat back

मच पड़ी भगदड़ आजकल
जबसे में करने लगा हूँ जो किसी ने भी किया नहीं
पिया नहीं कुछ भी
मैं फिर भी हु हाई मेरे भाई
मैंने ज़िन्दगी को गन्दगी में जिया नहीं
छोड़ा मैंने कितनो को स्टार बनके

भुला बैठे पैसे वो हज़ार कामके
साथ मेरा देने वालों को मेरा सलाम
फैले नाम मेरा पूरी रफ़्तार बढ़ा के
तुम्हे होने लगी पल-पल हल-चल
गाने बजे मेरे हर जगह आजकल
जैसा दिखता है होता नहीं वैसे
कुछ ऐसा ही इस इंडस्ट्री का दल दल
घर चल बेता जेक खोल फेसबुक
मेरे बारे में तू कर बद बद बद बद
रहना तू बचकर मुझसे संभल कर
मुँह से मेरे गोली चली धड़ धड़ धड़ धड़

ओए होए होए अब यह कर के दिखाओ
स्वाग सदा देसी, सरे लोकी सानु जांदे
देखि जाओ देसी यदि वखरी है शान वे
चक्को ऊठे हाथ जेनु गल दा है मान वे
स्वाग सदा देसी, सरे लोकी सानु जांदे
स्वाग मेरा देसी, स्वाग स्वाग मेरा देसी है
स्वाग सदा देसी, सरे लोकी सानु जांदे
स्वाग मेरा स्वाग मेरा स्वाग मेरा स्वाग मेरा
स्वाग मेरा देसी, स्वाग स्वाग मेरा देसी है
स्वाग मेरा देसी, स्वाग स्वाग मेरा देसी है
स्वाग मेरा देसी, स्वाग स्वाग मेरा देसी है
स्वाग मेरा स्वाग मेरा स्वाग मेरा स्वाग मेरा

Curiosités sur la chanson Swag Mera Desi de Raftaar

Qui a composé la chanson “Swag Mera Desi” de Raftaar?
La chanson “Swag Mera Desi” de Raftaar a été composée par Raftaar, Manj Musik.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Raftaar

Autres artistes de Asian hip hop