Hua Main [Remix]

Manoj Muntashir

छुआ तूने, बह गया मैं, हीरिये
जो अब तक किसी ने कभी ना किया इश्क़ ऐसा
इश्क़ ऐसा चाहिए
ऐसी दीवानगी से मैं चाहूँ तुझे
जैसे पहली दफ़ा कोई पागल हुआ-हुआ मैं
हुआ मैं, हुआ मैं, दुआ से मैं उठा
जो तेरा हुआ मैं

छुआ तूने

बह गया मैं

इश्क़ ऐसा

इश्क़ ऐसा चाहिए
ऐसी दीवानगी से मैं चाहूँ तुझे
जैसे पहली दफ़ा कोई पागल हुआ-हुआ मैं
हुआ मैं, हुआ मैं हुआ मैं

देखा नहीं तूने अभी, जादू हुआ क्या
दोनों जहाँ, जहाँ, जहाँ गए ठहर
तेरे बदन की रोशनी मेरे बदन में
अभी, अभी, अभी, अभी गई उतर

कोई दूरी नहीं बाक़ी, पिया रे
बे-ख़बर होके बाँहों में सो जा मेरी
तू हवा और मैं तेरा बादल हुआ
हवा में, हवा में मैं उड़ा, दुआ से मैं उठा
जो तेरा हुआ मैं

छुआ तूने

बह गया मैं

छुआ तूने

बह गया मैं

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Raghav Chaitanya

Autres artistes de Film score