Mere Ho Jao

Rahat Fateh Ali Khan

बात जो हम तुम कभी कह ना सके
बात वो हम तुम आज कर दें
जो दिलों में है लिखा हुआ
मोहब्बत का वो खत
आँखों से पढ़ दें
शाम को शम्मा जलायें
ख़ास एक महफ़िल सजायें
इश्क़ सा कुछ तुम सूनाओ
प्यार सा कुछ हम सुनायें

आज तुम मेरे हो जाओ
आज हम तेरे हो जायें
आज तुम परदा हटाओ
आज हम नज़रें मिलायें
आज तुम मेरे हो जाओ
आज हम तेरे हो जायें
आज तुम परदा हटाओ
आज हम नज़रें मिलायें

सोचते तेई पल सुहाना
आशकी का आएगा जो
देखलो वो पल यही है
कल कभी ना हमने देखी
तेरे मेरे साथ की वो
खूबसूरत कल यही है
पास आओ हाथ मेरे हाथ में दो
गले लग जाओ मुझे आगोश में ले लो
एक दूजे की चलो रुखसार पे हम
पाकेज़ा होठों को धार दें
जो दिलों में है लिखा हुआ
मोहब्बत का वो खत
आँखों से पारह दें
शाम को शम्मा जलायें
ख़ास एक महफ़िल सजायें
इश्क़ सा कुछ तुम सूनाओ
प्यार सा कुछ हम सुनायें
आज तुम मेरे हो जाओ
आज हम तेरे हो जायें
आज तुम परदा हटाओ
आज हम नज़रें मिलायें

इन मुलाक़ातों से पहले
मुश्क़िलों के साथ गुज़री
हम दोनो की ज़िंदगी है
यह तो ज़ाहिर है मेरी जान
दर्द कोई तुम को होगा
दर्द कोई हम को भी है
घाम के बादल हो ना जायें और भी घनें
शब-ए-तन्हाई की ना कठपुतलियाँ बनें
रातों के सूनेः सूनेः सेहरा को हम
खाबों के दरिया से भर दें
जो दिलों में है लिखा हुआ
मोहब्बत का वो खत
आँखों से पारह दें
शाम को शम्मा जलायें
ख़ास एक महफ़िल सजायें
इश्क़ सा कुछ तुम सूनाओ
प्यार सा कुछ हम सुनायें
आज तुम मेरे हो जाओ
आज हम तेरे हो जायें
आज तुम परदा हटाओ
आज हम नज़रें मिलायें

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Rahat Fateh Ali Khan

Autres artistes de Film score