Raaz Apne Dil Ke [Western]

GOPAL DATT, SOHAIL SEN

मुझको तनहजा रातों का
आज करना है हिसाब
अपनी लम्बी ख़ामोशी का
तुमको देना हैं जवाब

राज़ आपने दिल के खोल दो बलमवा
तुमसे हो पाय के नही बोल दो बलमवा
राज़ आपने दिल के खोल दो बलमवा
तुमसे हो पाय के नही बोल दो बलमवा
सोना है या जगना है, या ताकते ही रहना है
सोना है या जगना है, या ताकते ही रहना है
मीठे रस की कोहार कोई घोल दो बलमवा
हाय ए ए ए

हाय सब कुछ सलीके से कब तक चलेगा
सब कुछ के बाद वाला कश कब जलेगा (आ)

ये रात जल रही है मेरे साथ चल रही है
सब कुछ रुका हुआ है बस बात चल रही है

(आ आ) सबकुछ सलीके से कब तक चलेगा
सब कुछ के बाद वाला कश कब जलेगा
तन्हाई की सीधी चादर मांगती है सलवटे
हाअ आ .. हा आ
तन्हाई की सीधी चादर मांगती है सिलवटे
करवटो से सलवटे तो छोड़ बलमवा
राज़ आपने दिल के खोल दो बलमवा
तुमसे हो पाय के नही बोल दो बलमवा
तुमसे हो पाय के नही बोल दो बलमवा
बोल दो बलमवा बोल दो बलमवा
राज़ आपने दिल के

Curiosités sur la chanson Raaz Apne Dil Ke [Western] de Rekha Bhardwaj

Qui a composé la chanson “Raaz Apne Dil Ke [Western]” de Rekha Bhardwaj?
La chanson “Raaz Apne Dil Ke [Western]” de Rekha Bhardwaj a été composée par GOPAL DATT, SOHAIL SEN.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Rekha Bhardwaj

Autres artistes de Film score