Ye Naseeba Bhi Kya Cheej Hai

Monu Music India

आ आ आ आ आ आ आ आ आ
आ आ आ आ आ आ आ आ आ

कभी बनती बात बिगाड़े
कभी बिगड़ी बात बनायें
कभी बनती बात बिगाड़े
कभी बिगड़ी बात बनायें
कभी भरदे झोली खाली
रहमत ऐसी बरसाये
कभी हाथों से ले जायें
वो जो सबसे अज़ीज़ है
यह नसीबान भी क्या चीज़ है
यह नसीबान भी क्या चीज़ है
यह नसीबान भी क्या चीज़ है
यह नसीबान भी क्या चीज़ है

क्यूँ नही खुशियाँ मेरे पास
आके रुकती हैं
क्यूँ नही खुशियाँ मेरे पास
आके रुकती हैं
क्यूँ नज़र मेरी दुनिया की आगे झुकती है
दूर है तू मुझसे और सबके करीब है
यह नसीबान भी क्या चीज़ है
यह नसीबान भी क्या चीज़ है
यह नसीबान भी क्या चीज़ है
यह नसीबान भी क्या चीज़ है

दूर है तू मुझसे और सबके करीब है
यह नसीबान भी क्या चीज़ है
यह नसीबान भी क्या चीज़ है
यह नसीबान भी क्या चीज़ है
यह नसीबान भी क्या चीज़ है

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Richa Sharma

Autres artistes de Asiatic music