Aatish

Sajjad Ali

हम तो हैं आतिश आतिश
हम तो हैं आतिश आतिश
के हम तो हैं आतिश आतिश
हम तो हैं आतिश आतिश

सुलगते रहना है
दहकते रहना है
जहाँ की नज़रों में
खटकते रहना है

बरस जाना है बनके
आग की बारिश बारिश

हम तो हैं आतिश आतिश
हम तो हैं आतिश आतिश
आग की बारिश बारिश
के हम हैं आतिश आतिश

आतिश आतिश हाँ
आतिश आतिश हाँ

भुझा के रख देंगे
रौशनी तारों की
मिटा के रख देंगे
याद दिलदारों की

चमन भी देखेगा
तमाशा जलने का
उड़ाके रख देंगे
महक गुलज़ारों की
बहारों में भी, ओह हो हो
बहारों में भी होगी
फ़िज़ा की साज़िश साज़िश

हम तो हैं आतिश आतिश
हम तो हैं आतिश आतिश
आग की बारिश बारिश
के हम हैं आतिश आतिश

आतिश आतिश हाँ
आतिश आतिश हाँ

दिलों की धड़कन में
बसाके रखना था
तुम्हे दीवानो से
बचा के रखना था

आखिरी सांसें भी
निछावर करनी थी
तुम्हे दिल के घर में
सजा के रखना था

रह गयी दिल की, ओह ओह
रह गयी दिल की दिल में
बस यही ख़ाहिश ख़ाहिश

हम तो हैं आतिश आतिश
हम तो हैं आतिश आतिश
आग की बारिश बारिश
के हम हैं आतिश आतिश

सुलगते रहना है
दहकते रहना है
जहाँ की नज़रों में
खटकते रहना है

बरस जाना है बनके
आग की बारिश बारिश

हम तो हैं आतिश आतिश
हम तो हैं आतिश आतिश
आग की बारिश बारिश
के हम हैं आतिश आतिश

आतिश आतिश हाँ
आतिश आतिश हाँ

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Sajjad Ali

Autres artistes de Pop rock