Dekar Dil

MEHBOOB, SHANDILYA, Shandesh Shandilya

देकर दिल किसी को मैने
अपना दिल हार दिया
सुनो सुनो आए दुनिया वालो
हन मैने भी प्यार किया
हन मचल के मचल के
ज़रा आए हसीना
बता दे जहा को हम तुम इतना के
कदम पे कदम पे साथ हम
यह ज़माना चाहे तो लेले इंतेहा
दिल क्या चीज़ है जान भी
हुँने यारा तेरे नाम किया
सुनो सुनो आए दुनिया वालो
हन मैने भी प्यार किया
हन संभाल के संभाल के
ज़रा आए हसीना
प्यार होता नही है आसान इतना
कदम पे कदम पे होगी मुस्किले
फिर ना कहना ना कहना मैने क्या किया

पाया तुमको हुँने यारा
अपनी यह तो किस्मत है
चमका है तक़दीर का तारा
उसका नाम मोहब्बत है
उसकी चमक को रोके कोई क्या
उसको हुंसे च्चीने कोई क्या
हाथो की रेखाओ में हुँने
उस तारे को थाम लिया
सुनो सुनो आए दुनिया वालो
हन मैने भी प्यार किया
हन मचल के मचल के
ज़रा आए हसीना
बता दे जहा को हम तुम इतना के
कदम पे कदम पे साथ हम
यह ज़माना चाहे तो लेले इंतेहा

मुस्किल मुस्किल कोई आए
मुस्किल से क्या डरना है
दिल की हुँने की है गुलामी
जो दिल बोले करना है
दिल है नादान दिल का क्या
नादनो की सुन ना क्या
दिल को फिर इल्ज़ाम ना देना
दिल ने कैसा काम किया
सुनो सुनो आए दुनिया वालो
हन मैने भी प्यार किया
हन संभाल के संभाल के
ज़रा आए हसीना
प्यार होता नही है आसान इतना
कदम पे कदम पे होगी मुस्किले
फिर ना कहना ना कहना मैने क्या किया.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Sandesh Shandilya

Autres artistes de Film score