Dupatta Tumhara Aashiq Mizaz Hai

ANU MALIK, HASRAT JAIPURI

नीले दुपट्तो से दिल नहीं धड़का
दुपट्टा दुपट्टा दुपट्टा
इन पीले दुपट्तो से दिल नहीं धड़का
दुपट्टा दुपट्टा दुपट्टा
मजबूर हूँ मजबूर हूँ

दुपट्टा तुम्हारा आशिक़ मिज़ाज़ हैं
लिपट गया दिल से ये दिल का इलाज़ हैं
दुपट्टा तुम्हारा आशिक़ मिज़ाज़ हैं
लिपट गया दिल से ये दिल का इलाज़ हैं
ओ हाए मैं मर जावा
ओ हाए मैं मर जावा
ओ हाए मैं मर जावा
ओ हाए मैं मर जावा

हे हे हे
ला ला ला ला ला
हवओ से पूछो फ़िज़व से पूछो
तुम अपनी ही कातिल निगाहो से पूछो
हवओ से पूछो फ़िज़व से पूछो
तुम अपनी ही कातिल निगाहो से पूछो
सताती रही हो सताती रही हो
हमेशा मुझे तुम मिटती रही हो
रे तुमसे तो अछा ये रेसम का टुकड़ा
मेरे दिल पे मरहूम लगाए
दुपट्टा तो क्या हैं कहना ये आज़ हैं
इस दिल पे तेरा सदियो से राज़ हैं
ओ हाए मैं मर जावा
ओ हाए मैं मर जावा
ओ हाए मैं मर जावा
ओ हाए मैं मर जावा

मेरी ज़िंदगी है ये सोने का पिंजरा
के मैं एक चिड़िया तड़पति रही हूँ
कभी दिल को पिंजरे में मारा हैं मैने
के मिलने को तुझसे तरसती रही हूँ
तुझे क्या खबर हैं ओ अज़ाब पंछी
मेरा हाल बिन तेरे क्या हुआ हैं
सोने की लंका से मुझको बचले
ये डोउलट का रवाँ बहुत बुरा हैं
ओ हाए मैं मर जावा
ओ हाए मैं मर जावा
ओ हाए मैं मर जावा
ओ हाए मैं मर जावा

दुपट्टे हज़ारो तो देखे हैं मैने
मगर कोई ऐसा दुपट्टा नहीं हैं
दुपट्टे हज़ारो तो देखे हैं मैने
मगर कोई ऐसा दुपट्टा नहीं हैं
ये नीले दुपट्टे ये पीले दुपट्टे
मगर कोई इनमे तुम्हारा नहीं हैं
ये उड़ते गुब्बारे लगे प्यारे प्यारे
मगर हाए इनमे वागा ही नहीं
तुम्हारे दुपट्टे पे कुर्बान जाऊ
के हाए ये तो मसीहा बना हैं
ओ हाए मैं मर जावा
ओ हाए मैं मर जावा
दुपट्टा तुम्हारा आशिक़ मिज़ाज़ है
लिपट गया दिल से ये दिल का इलाज़ हैं
ओ हाए मैं मर जावा
ओ हाए मैं मर जावा
ओ हाए मैं मर जावा (ओ हाए मैं मर जावा)

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Shabbir Kumar

Autres artistes de Film score