Ek Jarre Ka Sitare Se Milan

AJAY SWAMI, NAQSH LYALLPURI

एक ज़र्रे का सितारे से मिलन
ये हक़ीकत है बुरा लगता है
लगता है
ये हक़ीकत है बुरा लगता है
तुम सितारा हो
तुम सितारा हो सितारो मे रहो
ज़र्रा ज़र्रों मे भला लगता है
लगता है
ज़र्रा ज़र्रों मे भला लगता है

प्यार का रोग कोई क्या पा ले

प्यार का रोग कोई क्या पा ले
प्यार करते है बराबर वाले
ऊंच और नीच की
ऊंच और नीच की इस दुनिया मे
सांस लेना भी सज़ा लगता है
लगता है
सांस लेना भी सज़ा लगता है
एक ज़र्रे का सितारे से मिलन
ये हक़ीकत है बुरा लगता है
लगता है
ये हक़ीकत है बुरा लगता है

यू ना घुट घुट के सदा दो मुझको
हो हो हो हो हो हो
यू ना घुट घुट के सदा दो मुझको
वक़्त है अब भी भुला दो मुझको
हमको मिलके भी
हमको मिलके भी जुदा रहना है
ये मुक़द्दर का लिखा लगता है
लगता है
ये मुक़द्दर का लिखा लगता है
एक ज़र्रे का सितारे से मिलन
ये हक़ीकत है बुरा लगता है
लगता है
ये हक़ीकत है बुरा लगता है
तुम सितारा हो
तुम सितारा हो सितारो मे रहो
ज़र्रा ज़र्रों मे भला लगता है
लगता है
ज़र्रा ज़र्रों मे भला लगता है

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Shabbir Kumar

Autres artistes de Film score