Mast Hawa

Mohd. Ateek, Meera Sarkar, Babli Haque

मस्त हवाओं से कहने लगा
इश्क बहोत तुमसे करने लगा
अब दूरी बर्दास्त नहीं
लो दिल की बातें कहीं
अब बहानों से मिलने लगा
जिक्र तेरा खुद से करने लगा
तूने मुझको दीवाना बनाया तो मैं दीवाना बना
आशिकी में तेरे ये दिल आशिकाना बना
तूने मुझको दीवाना बनाया तो मैं दीवाना बना
आशिकी में तेरे ये दिल आशिकाना बना

बिखरे-बिखरे बालों में छत पे ना आया करो
काली काली बदली बनके दिल पे ना छाया करो
मेरे रस्तों से तुम जब भी ऐसे गुज़रा करो
थोड़ी सी इनायत की नजरें मेरे लिए लाया करो
तूने मुझको परवाना बनाया
तो मैं परवाना बना
आशिकी में तेरे ये दिल आशिकाना बना
तूने मुझको दीवाना बनाया तो मैं दीवाना बना
आशिकी में तेरे ये दिल आशिकाना बना

चलते-चलते ठहर गया ख़यालों में तेरे सनम
हंसते हंसते मैं रो दिया यादों में तेरी सनम
तेरे वासते मैं रातों में अब तो जागा करूं
सजदो में मैं तुमको अब तो मांगा करूं
मिलने का बहाना बनाया तो ये बहाना बना
आशिकी में तेरे ये दिल आशिकाना बना
तूने मुझको दीवाना बनाया तो मैं दीवाना बना
आशिकी में तेरे ये दिल आशिकाना बना

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Shahid Mallya

Autres artistes de Asiatic music