Main Hoon Sharabi

ANANDSHI BAKSHI, R D Burman

मैं हूँ शराबी नही जी नही
हो मैं हूँ शराबी नही जी नही
किसी ने पीला दी है खुद पी नही
मैं हूँ शराबी नही जी नही
हो मैं हूँ शराबी नही जी नही

सागर हटाओ निगाहे मिलाओ
अब अपनी आँखो से मुझको पिलाओ
हो ओ सागर हटाओ निगाहे मिलाओ
अब अपनी आँखो से मुझको पिलाओ
बोतल मे बाकी ज़रा सी नही
मैं हूँ शराबी नही जी नही
हो मैं हूँ शराबी नही जी नही

की मैने तौबा ना इल्ज़ाम लूँगा
मै अपने हाथो मे ना ये जाम लूँगा
हो की मैने तौबा ना इल्ज़ाम लूँगा
मै अपने हाथो मे ना ये जाम लूँगा
पीने से तौबा रे बाबा
पीने से तौबा मगर की नही
मैं हूँ शराबी नही जी नही
ओ मैं हूँ शराबी नही जी नही

इन खाली आँखो मे क्या ढूढ़ती हो
तुम मुझसे किसका पता पूछती हो
हो इन खाली आँखो मे क्या ढूढ़ती हो
तुम मुझसे किसका पता पूछती हो
मुझको तो अपनी खबर भी नही
मैं हूँ शराबी नही जी नही
हो मैं हूँ शराबी नही जी नही
किसी ने पीला दी है खुद पी नही
मैं हूँ शराबी नही जी नही
हो मैं हूँ शराबी नही जी नही

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Shailendra Singh

Autres artistes de Film score