Rocky Aur Johny

SHRAVAN, NADEEM NADEEM, SURENDRA SAATHI

ओ उल्लू के चरखे
क्यूँ शकल बनाई रोनी
ओ उल्लू के चरखे
क्यूँ शकल बनाई रोनी
जीना सिखलाने आए हैं
रॉकी और जोह्नी
हो जीना सिखलाने आए हैं
रॉकी और जोह्नी
जोह्नी ज़रा जाम बना दे
रॉकी दो घूँट पीला दे
प्याले से प्याला टकरादे क्यूँ की
जीना सिखलाने आए हैं
रॉकी और जोह्नी
हो जीना सिखलाने आए हैं
रॉकी और जोह्नी

बंदा अगर बंदे से डरा
बंदा उसको खा जाएगा
बंदा अगर बंदे से डरा
बंदा उसको खा जाएगा
अगर तुझमें हो हिम्मत प्यारे
तेरे संग ज़माना आएगा
तेरे संग ज़माना आएगा
छोटी हो या बड़ी हो
खुशियो की घड़ी क्यूँ खोनी
जीना सिखलाने आए हैं
रॉकी और जोह्नी
हो जीना सिखलाने आए हैं
रॉकी और जोह्नी

चार दीनो की दुनिया हैं
क्या तेरा हैं क्या मेरा हैं
अरे चार दीनो की दुनिया हैं
क्या तेरा हैं क्या मेरा हैं
जो माल पसंद आ जाए तुझे
वो माल समझ ले तेरा हैं
वो माल समझ ले तेरा हैं
माँगे से भीख मिले ना
क्यूँ अपनी इज़्ज़त खोनी
हे जीना सिखलाने आए हैं
रॉकी और जोह्नी
हो जीना सिखलाने आए हैं
रॉकी और जोह्नी

हैं फूल से नाज़ुक दिल अपने
मौके पर फौलाद भी हैं
हैं फूल से नाज़ुक दिल अपने
मौके पर फौलाद भी हैं
मन मौजी हैं हम इस दिल के
आबाद भी हैं बर्बाद भी हैं
आबाद भी हैं बर्बाद भी हैं
हो दिल नू जो चांगी लगदी
अरे कुड़ी वही हैं सोहनी
जीना सिखलाने आए हैं
रॉकी और जोह्नी
हो जीना सिखलाने आए हैं
रॉकी और जोह्नी
जोह्नी ज़रा जाम बना दे
रॉकी दो घूँट पीला दे
प्याले से प्याला टकरादे क्यूँ की
जीना सिखलाने आए हैं
रॉकी और जोह्नी
हो जीना सिखलाने आए हैं रॉकी और जोह्नी
जीना सिखलाने आए हैं रॉकी और जोह्नी

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Shailendra Singh

Autres artistes de Film score