Tere Bin (From ”Dil Toh Baccha Hai Ji”)

Kumaar

Spinnin' round and round
You got away with me, you mighty boy
Spinnin' round and round
Let's go have little funny fun
Spinnin' round and round
Get the see on the get the round
And round, and round, and round, yeah

Spinnin' round and round
You got away with me, you mighty boy
Spinnin' round and round
Let's go have little funny fun
Spinnin' round and round
Get the see on the get the round
And round, and round, and round, yeah

तेरे बिन मैं देखूँ ना सुबह
निगाहों से अभी ये वादा कर लिया
तेरे बिन हो चलना भी सज़ा
कि राहों से अभी ये वादा कर लिया

तेरे बिन मैं देखूँ ना सुबह
निगाहों से अभी ये वादा कर लिया
तेरे बिन हो चलना भी सज़ा
कि राहों से अभी ये वादा कर लिया

सुनो, यही जज़्बात हैं मेरे
ये दिल कहे कि ख़्वाहिशें जीने की साथ हैं तेरे

तेरे बिन हों साँसों से जुदा
हवाओं से अभी ये वादा कर लिया
तेरे बिन मैं देखूँ ना सुबह
निगाहों से अभी ये वादा कर लिया

Spinnin' round and round
You got away with me, you mighty boy
Spinnin' round and round
Let's go have little funny fun
Spinnin' round and round
Get the see on the get the round
And round, and round, and round, yeah

तू वो ज़मीं जिसपे मैंने तो अपनी ये दुनिया बसाई है
मैं बिन तेरे अब कहाँ जाऊँगा?
तू आसरा है मेरा, मैं तो जीता हूँ तेरे भरोसे पे
मैं बिन तेरे अब ना जी पाऊँगा

मेरी तो ये हर बात तुझसे है
तू ही मेरी है धूप और मेरी बरसात तुझसे है

तेरे बिन ना बरसे ये घटा
घटाओं से अभी ये वादा कर लिया
तेरे बिन मैं देखूँ ना सुबह
निगाहों से अभी ये वादा कर लिया

जो हाथ में हो तेरा हाथ तो ये लकीरें धड़कती हैं
तू हो जुदा, सब थमा सा लगे
जो तू मेरे पास है तो यक़ीं अपने होने पे होता है
तू हो जुदा, सब गुमाँ सा लगे

हाँ, तू मेरी आदत में शामिल है
मेरे लिए मैं सच कहूँ, तू इबादत के क़ाबिल है

तेरे बिन ना पूरी हो दुआ
दुआओं से अभी ये वादा कर लिया
तेरे बिन मैं देखूँ ना सुबह
निगाहों से अभी ये वादा कर लिया

Round, and round, and round
And round, yeah
Round, and round, and round
And round, yeah

Curiosités sur la chanson Tere Bin (From ”Dil Toh Baccha Hai Ji”) de Sonu Nigam

Quand la chanson “Tere Bin (From ”Dil Toh Baccha Hai Ji”)” a-t-elle été lancée par Sonu Nigam?
La chanson Tere Bin (From ”Dil Toh Baccha Hai Ji”) a été lancée en 2019, sur l’album “Love Anthems - Sonu Nigam”.
Qui a composé la chanson “Tere Bin (From ”Dil Toh Baccha Hai Ji”)” de Sonu Nigam?
La chanson “Tere Bin (From ”Dil Toh Baccha Hai Ji”)” de Sonu Nigam a été composée par Kumaar.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Sonu Nigam

Autres artistes de Pop