Vande Mataram

SHABBIR AHMED

हर कदम वतन मेरे नाज़ है तेरा
हर कदम वतन मेरे नाज़ है तेरा
आज़ाद मैं हूँ और वतन आज़ाद है मेरा
आज़ाद मैं हूँ और वतन आज़ाद है मेरा

हर कदम वतन मेरे नाज़ है तेरा
हर कदम वतन मेरे नाज़ है तेरा
आज़ाद मैं हूँ और वतन आज़ाद है मेरा
आज़ाद मैं हूँ और वतन आज़ाद है मेरा

वन्दे मातरम
वन्दे मातरम
वन्दे मातरम
वन्दे मातरम

हवाए केह रही अपनो की दास्तान
ऐस ना मिला हमको ये गुलशिता
हवाए केह रही अपनो की दास्तान
ऐस ना मिला हमको ये गुलशिता
सरहदों पे कितने हि शहीदों के लहू बहे
सरहदों पे कितने हि शहीदों के लहू बहे
उनकी ये कुर्बानियां याद हमे भी रहे
उनकी ये कुर्बानियां याद हमे भी रहे
उनके जैसे उडने का और अंदाज़ है ज़रा
आज़ाद मैं हूँ और वतन आज़ाद है मेरा
आज़ाद मैं हूँ और वतन आज़ाद है मेरा

वन्दे मातरम
वन्दे मातरम
वन्दे मातरम
वन्दे मातरम

सरफरोशी को चले है बाँध के कफन
दुशमनो को करने उनकी मिट्ठी मैं दफन
अब जो हमारि तरफ बढ़े कोई कदम
इतिहास से मिटा देंगे उनकी बुनियाद हम
मरके भी मिटे ना दे
मरके भी मिटे ना दे
तिरंगे की ये शान

हिदोस्तन तेरे लिए दे देंगे अपनी जान

वन्दे मातरम
वन्दे मातरम(वन्दे मातरम)
सुजलाम सुफलाम मातरम(मातरम)
वन्दे मातरम(वन्दे )
मलयाजा शीतलाम् मातरम्(वन्दे )
वन्दे मातरम(वन्दे मातरम)
वन्दे मातरम(वन्दे मातरम)
वन्दे मातरम(वन्दे मातरम)

Curiosités sur la chanson Vande Mataram de Sonu Nigam

Quand la chanson “Vande Mataram” a-t-elle été lancée par Sonu Nigam?
La chanson Vande Mataram a été lancée en 2019, sur l’album “Vande Mataram”.
Qui a composé la chanson “Vande Mataram” de Sonu Nigam?
La chanson “Vande Mataram” de Sonu Nigam a été composée par SHABBIR AHMED.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Sonu Nigam

Autres artistes de Pop