Tu Mile Dil Khile [Lofi]

Lijo George

भीगा भीगा ये समा
मैं और तू भी जवाँ
आ मेरे पास साथिया
मुझको बुला रही है
क़ातिल ये आँखें तेरी
आ मेरे पास साथिया

ना हो तू उदास तेरे पास पास
मैं रहूँगा ज़िंदगी भर
ना हो तू उदास तेरे पास पास
मैं रहूँगा ज़िंदगी भर

सारे संसार का प्यार
मैने तुझी में पाया
तू मिले

तू मिले, दिल खिले
और जीने को क्या चाहिए
हाँ तू मिले, दिल खिले
और जीने को क्या चाहिए

चंदा तुझे ओ
देखने को निकला करता है
आईना भी ओ
दीदार को तरसा करता है
इतनी हसीन कोई नही
इतनी हसीन कोई नही

हुस्न दोनो जहाँ का
एक तुझ में सिमट के आया
तू मिले

तू मिले, दिल खिले
और जीने को क्या चाहिए
हा तू मिले, दिल खिले
और जीने को क्या चाहिए

Curiosités sur la chanson Tu Mile Dil Khile [Lofi] de Stebin Ben

Qui a composé la chanson “Tu Mile Dil Khile [Lofi]” de Stebin Ben?
La chanson “Tu Mile Dil Khile [Lofi]” de Stebin Ben a été composée par Lijo George.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Stebin Ben

Autres artistes de Film score