Tujme Main Saans Loon

ARAFAT MEHMOOD, SADHU TIWARI

बांहो में तेरी है मेरी जन्नत
रह जाऊ इनमें
दे दे इजाज़त
तेरे मेरे दिल का
ये फैसला है
कम न होगी कभी अपनी चाहत
तुझमें मैं सांस लूं
मुझमें तू अब जियें
दोनो मर जाएंगे
बिन मोहब्बत किए
न जहाँ खतम हो
प्यार के सिलसिले
चल वही जा बसे
उम्र भर के लिए

तुझको देखे दिल ना जिस पल हो जाता है पागल
जैसे कोई प्यासा सेहरा ढूंढे अपना बादल
महसूस होता मुझको ये अब है
तेरे लिए दिल की सारी तड़प है
तुझमें मैं सांस लूं
मुझमें तू अब जियें
दोनो मर जाएंगे
बिन मोहब्बत किए
न जहाँ खतम हो
प्यार के सिलसिले
चल वही जा बसे
उम्र भर के लिए

झूठा वादा कर डाला है
मैंने अपने दिल से
फुर्सत पा के तुम आओगे
जल्दी मुझसे मिलने
चाहे कहीं भी जाना मैं चाहूं
लाता मुझे दिल ये तेरी तरफ है
तुझमें मैं सांस लूं
मुझमें तू अब जियें
दोनो मर जाएंगे
बिन मोहब्बत किए
न जहाँ खतम हो
प्यार के सिलसिले
चल वही जा बसे
उम्र भर के लिए
आसमान पर बने
हम मिले जमीन पर
इश्क जो ना किया जायेंगे दोनो मार

Curiosités sur la chanson Tujme Main Saans Loon de Stebin Ben

Qui a composé la chanson “Tujme Main Saans Loon” de Stebin Ben?
La chanson “Tujme Main Saans Loon” de Stebin Ben a été composée par ARAFAT MEHMOOD, SADHU TIWARI.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Stebin Ben

Autres artistes de Film score