Maye Kahoon Masti Kahoon

Asad Ali

में कहूँ मस्ती कहूँ ठहरा हुआ दरिया कहूँ
में कहूँ मस्ती कहूँ ठहरा हुआ दरिया कहूँ
सोचता हूँ मैं तेरी आँखों को आख़िर क्या कहूँ
में कहूँ मस्ती कहूँ ठहरा हुआ दरिया कहूँ

ज़ुल्फोन को खुश्बू के बादल रस भर होंठो को जाम
ज़ुल्फोन को खुश्बू के बादल रस भर होंठो को जाम
शाखे घुल रख दू मैं तेरी संद डाली बनू के नाम
मैं तुझे शम्मा कहूँ सूरज कहूँ शोला कहूँ
में कहूँ मस्ती कहूँ ठहरा हुआ दरिया कहूँ
सोचता हूँ मैं तेरी आँखों को आख़िर क्या कहूँ
में कहूँ मस्ती कहूँ ठहरा हुआ दरिया कहूँ

तू तस्वूर हैं मेरा मेरी गाज़ल में गीत मैं
तू तस्वूर हैं मेरा मेरी गाज़ल में गीत मैं
गुफ्तगू तेरी ही मेरे प्यार का संगीत है
तू मेरा वो ख्वाब हैं जिस ख्वाब को दुनिया कहूँ
में कहूँ मस्ती कहूँ ठहरा हुआ दरिया कहूँ
सोचता हूँ मैं तेरी आँखों को आख़िर क्या कहूँ
में कहूँ मस्ती कहूँ ठहरा हुआ दरिया कहूँ

ऐसा लगता हैं मुझे जैसे मेरी मंज़िल हैं तू
ऐसा लगता हैं मुझे जैसे मेरी मंज़िल हैं तू
मैं हूँ बिन माज़ी के कश्ती और मेरा साहिल हैं तू
यूँ नही मैं फिर तुझे आए दिलरुबा तुझे अपना कहूँ
में कहूँ मस्ती कहूँ ठहरा हुआ दरिया कहूँ
सोचता हूँ मैं तेरी आँखों को आख़िर क्या कहूँ
में कहूँ मस्ती कहूँ ठहरा हुआ दरिया कहूँ
ठहरा हुआ दरिया कहूँ

Curiosités sur la chanson Maye Kahoon Masti Kahoon de Talat Aziz

Quand la chanson “Maye Kahoon Masti Kahoon” a-t-elle été lancée par Talat Aziz?
La chanson Maye Kahoon Masti Kahoon a été lancée en 2008, sur l’album “Laharen”.
Qui a composé la chanson “Maye Kahoon Masti Kahoon” de Talat Aziz?
La chanson “Maye Kahoon Masti Kahoon” de Talat Aziz a été composée par Asad Ali.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Talat Aziz

Autres artistes de Film score