Meri Aankhon Mein Dekhke Tare

Pandit Raghunath Seth

मेरी आँखों में देखके तारे
मेरी आँखों में देखके तारे
सितारे सारे शर्मा गये
पर साजन ने हाल ना पुचछा
और सब जाने सब आ गये
सितारे सारे शर्मा गये

मेरी आँखों में देखके तारे
सितारे सारे शर्मा गये
पर सजनी ने हाल ना पुचछा
और सब जाने सब आ गये
सितारे सारे शर्मा गये
मेरी आँखों में देखके तारे

दिन सुने है राते वीरान
एक एक लम्हा आज परेशन आज परेशन
दिन सुने है राते वीरान
एक एक लम्हा आज परेशन आज परेशन
तेरी याद के काले साए
तेरी याद के काले साए
सवेरो पे भी कब च्छा गये
पर सजनी ने हाल ना पुचछा
और सब जाने सब आ गये
सितारे सारे शर्मा गये
मेरी आँखों में देखके तारे

आ भी अब कुच्छ काम ना आए
प्यास बढ़े और जाम ना आए जाम ना आए
आ भी अब कुच्छ काम ना आए
प्यास बढ़े और जाम ना आए जाम ना आए
ऐसी प्रीत की रीत निभके
ऐसी प्रीत की रीत निभके
सनम हम सजदा करे
पर साजन ने हाल ना पुचछा
और सब जाने सब आ गये
सितारे सारे शर्मा गये
मेरी आँखों में देखके तारे
सितारे सारे शर्मा गये
मेरी आँखों में देखके तारे

Curiosités sur la chanson Meri Aankhon Mein Dekhke Tare de Talat Aziz

Qui a composé la chanson “Meri Aankhon Mein Dekhke Tare” de Talat Aziz?
La chanson “Meri Aankhon Mein Dekhke Tare” de Talat Aziz a été composée par Pandit Raghunath Seth.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Talat Aziz

Autres artistes de Film score