Mujhe Tumse Mohabbat

ANAND BAKSHI, SAMEER P.

मुझे तुमसे मोहब्बत है
मुझे तुमसे मोहब्बत है
मुझे तुमसे मोहब्बत है
मुझे तुमसे मोहब्बत है
मुझे तुमसे मोहब्बत है
मुझे तुमसे मोहब्बत है
ना जाने सबसे पहले
कहाँ किसने कहाँ किससे
वो आशिक़ कों था आख़िर
चली रस्मे वफ़ा जिससे
किया था प्यार पहली बार
किस पागल ने यह दरिया के
जिस मैं आग बहती है
जिस मैं मौत रहती है
ना जाने यह कसक कैसे
उठी किस शख्स के दिल मैं
के फिर होने लगे चलते
आही हर एक माहेफ़िल मैं
माहेफ़िल मैं माहेफ़िल मैं

मुझे तुमसे मोहब्बत है
मुझे तुमसे मोहब्बत है
गमे हस्ती को भी उसने
गमे जाना बना डाला
वो दीवाना सही हम
सब को दीवाना बना डाला
होगा आगाज दुनिआ में
मोहब्बत की कहानी का
समंदर बन गया ये दिल
जो इक कतरा था पानी का

उसी ने आते जाते मौसमो के नाम भी रखे
निगाहों के नशे से हरक खली जाम भी रखे
कहा था जजों उसने जब अब भी
वही सब लोग कहते हे
किसी पे आ गया दिल तो
यही सब लोग कहते हे

मुझे तुमसे मोहब्बत है
मुझे तुमसे मोहब्बत है
मुझे तुमसे मोहब्बत है
मुझे तुमसे मोहब्बत है

Curiosités sur la chanson Mujhe Tumse Mohabbat de Talat Aziz

Qui a composé la chanson “Mujhe Tumse Mohabbat” de Talat Aziz?
La chanson “Mujhe Tumse Mohabbat” de Talat Aziz a été composée par ANAND BAKSHI, SAMEER P..

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Talat Aziz

Autres artistes de Film score