Pyar Bhare Do Sharmila Nain

AKHTAR YUSUF, TALAT AZIZ

प्यार भरे दो शर्मीले नैन
जिनसे मिला मेरे दिल को चैन
कोई जाने ना, क्यूं मुझसे शर्माए
कैसे मुझे तड़पाए
प्यार भरे दो शर्मीले नैन
जिनसे मिला मेरे दिल को चैन
कोई जाने ना, क्यूं मुझसे शर्माए
कैसे मुझे तड़पाए
प्यार भरे दो शर्मीले नैन

दिल ये कहे, गीत मैं तेरे गाऊँ
तू ही सुने, और मैं गाता जाऊँ
तू जो रहे,तू जो रहे पास मेरे
दुनिया को ठुकराऊँ
तेरा दिल बहलाऊँ
प्यार भरे दो शर्मीले नैन

रूप तेरा कलियों को शर्माये
कैसे कोई अपने दिल को बचाये
पास है तू, आस है तू
फिर भी जलू कौन तुझे समझाये
सावन बीता जाये
प्यार भरे दो शर्मीले नैन
जिनसे मिला मेरे दिल को चैन
कोई जाने ना, क्यूं मुझसे शर्माए
कैसे मुझे तड़पाए
प्यार भरे दो शर्मीले नैन

डर है मुझे, तुझसे बिछड़ ना जाऊँ
खो के तुझे, मिलने की राह ना पाऊँ
ऐसा न हो, जब भी तेरा
नाम लबों पर लाऊँ
मैं आंसूं बन जाऊँ
प्यार भरे दो शर्मीले नैन
जिनसे मिला मेरे दिल को चैन
कोई जाने ना, क्यूं मुझसे शर्माए
कैसे मुझे तड़पाए
प्यार भरे दो शर्मीले नैन, ऐ ऐ ऐ, ऐ ऐ ऐ

Curiosités sur la chanson Pyar Bhare Do Sharmila Nain de Talat Aziz

Qui a composé la chanson “Pyar Bhare Do Sharmila Nain” de Talat Aziz?
La chanson “Pyar Bhare Do Sharmila Nain” de Talat Aziz a été composée par AKHTAR YUSUF, TALAT AZIZ.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Talat Aziz

Autres artistes de Film score