Aap Se Hoke Juda Hum

AADESH SRIVASTAVA, SHYAM RAJ

आप से हो के जुदा हम किधर जाएँगे, किधर जाएँगे
आप से हो के जुदा हम किधर जाएँगे, किधर जाएँगे
आप से हो के जुदा हम किधर जाएँगे
गम के सेहारा में तो एक दिन बिखर जाएँगे, बिखर जाएँगे

आप से हो के जुदा हम किधर जाएँगे, किधर जाएँगे
आप से हो के जुदा हम किधर जाएँगे, किधर जाएँगे
आप से हो के जुदा हम किधर जाएँगे
गम के सेहारा में तो एक दिन बिखर जाएँगे, बिखर जाएँगे

बिखर जाएँगे, बिखर जाएँगे

हम वो तूफान है जो पर्वत को हिला सकते है
हम वो तूफान है जो पर्वत को हिला सकते है
संगदिल दुनिया को ठोकर पे हम तो रखते है

हम जमाने के सितम से ना हारने वाले
हम जमाने के सितम से ना हारने वाले
मर गए कुध ही मोहब्बत को मारने वाले

प्यार में जान से भी हम तो गुजर जाएँगे, गुजर जाएँगे
प्यार में जान से भी हम तो गुजर जाएँगे, गुजर जाएँगे

आप से हो के जुदा हम किधर जाएँगे
गम के सेहारा में तो एक दिन बिखर जाएँगे, बिखर जाएँगे

बिखर जाएँगे, बिखर जाएँगे

प्यार कोई खेल नही जिस से जमाना खेले
प्यार कोई खेल नही जिस से जमाना खेले
दिल ना तोड़े किसी की जान ही चाहे ले ले

वो जो दुश्मन है मोहब्बत के उन्हे क्या है खबर
वो जो दुश्मन है मोहब्बत के उन्हे क्या है खबर
आग पानी में लगा दे है वो चाहत में असर

जितना हम दर्द में डूबेंगे संवर जाएँगे, संवर जाएँगे
जितना हम दर्द में डूबेंगे संवर जाएँगे, संवर जाएँगे

आप से हो के जुदा हम किधर जाएँगे (आप से हो के जुदा हम किधर जाएँगे)

Curiosités sur la chanson Aap Se Hoke Juda Hum de Udit Narayan

Qui a composé la chanson “Aap Se Hoke Juda Hum” de Udit Narayan?
La chanson “Aap Se Hoke Juda Hum” de Udit Narayan a été composée par AADESH SRIVASTAVA, SHYAM RAJ.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Udit Narayan

Autres artistes de Indie rock