Aawara Aawara

Faaiz Anwar

हम्म हम्म हम्म

आवारा कहता था मुझे ये जहाँ
जिस दिन से पाया जानम तुझे मेहरबान
आवारा कहता था मुझे ये जहाँ
जिस दिन से पाया जानम तुझे मेहरबान
आबाद होने लगी सूनी सी ये ज़िंदगी
करने लगा प्यार मैं करने लगा आशिक़ी
मेरे दिल ने पुकारा आवारा आवारा आवारा
आवारा कहता था मुझे ये जहाँ
जिस दिन से पाया जानम तुझे मेहरबान
आवारा कहता था

ला ला ला ला ला ला ला ला

कुछ तेरे जलवोने दीवाना किया
कुछ तो इस दिल से भी शरारत हुई
मेरे ताज़व्वर में बसी तू ही तू
तुझसे ओ जानम यूँ मोहब्बत हुई
सदियो से मुझ को थी तेरी आरज़ू
बदली है किस्मत ये मिली जब से तू
आबाद होने लगी सूनी सी ये ज़िंदगी
करने लगा प्यार मैं करने लगा आशिक़ी
मेरे दिल ने पुकारा आवारा आवारा आवारा
आवारा कहता था

जिस दिन से नज़रोने में तू शामिल हुई
हर्ष मैं करता हूँ नज़ारा तेरा
यूही भटकता रहता मैं सारी उमर
मुझको अगर ना मिलता सहारा तेरा
अब कोई हसरत है ना कुछ आस है
तेरी वफ़ा अब तो मेरे पास है
आबाद होने लगी सूनी सी ये ज़िंदगी
करने लगा प्यार मैं करने लगा आशिक़ी
मेरे दिल ने पुकारा आवारा आवारा आवारा

Curiosités sur la chanson Aawara Aawara de Udit Narayan

Qui a composé la chanson “Aawara Aawara” de Udit Narayan?
La chanson “Aawara Aawara” de Udit Narayan a été composée par Faaiz Anwar.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Udit Narayan

Autres artistes de Indie rock