Bagh Mein Tu Chal

AADESH SRIVASTAVA, SHYAM RAJ

बाग़ में तू चल
मैं आई तेरे पीछे

बाग़ में तू चल
मैं आई तेरे पीछे
आहा बाग़ में तू चल
मैं आई तेरे पीछे
बैठ के बात करेंगे
पीपल के नीचे
हा हा बाग़ में तू चल

बाग़ में नहीं है जाना
बाग़ में नहीं है जाना
वह होगा सारा ज़माना
कैसे सुनाऊँगा मैं तुझको
दिल का प्रेम तराना तराना
तराना तराना

पर्वतो में चल
मैं आई तेरे पीछे
हा हा पर्वतो में चल

पर्वतो में चल
मैं आई तेरे पीछे
हा हा पर्वतो में चल
मैं आई तेरे पीछे
बैठ के प्यार करेंगे
आखियो को मीचे
हा हा पर्वतो में चल

रस्ते है वो अनजाने
रस्ते है वो अनजाने
हम तो है प्यार के दीवाने
कोई लुटेरा न लुटे
ये चाहत के ख़ज़ाने
ख़ज़ाने ख़ज़ाने ख़ज़ाने

फिर दूर कही तू चल
मैं आई तेरे पीछे
हा हा दूर कही तू चल

अरे दूर कही तू चल
मैं आई तेरे पीछे
अरे अरे दूर कही तू चल
मैं आई तेरे पीछे
हो न जहा डर कोई
हमको किसी से
हा हा दूर कही तू चल

ऐसा जहा एक प्यारा
ऐसा जहा एक प्यारा
हम तो बसायेंगे यारा
प्यार ही प्यार करेंगे
भूल के ये जग सारा
हा सारा हो सारा हे सारा

तो ख्वाब में तो चल
मैं आई तेरे पीछे हा हा हा हा

Curiosités sur la chanson Bagh Mein Tu Chal de Udit Narayan

Qui a composé la chanson “Bagh Mein Tu Chal” de Udit Narayan?
La chanson “Bagh Mein Tu Chal” de Udit Narayan a été composée par AADESH SRIVASTAVA, SHYAM RAJ.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Udit Narayan

Autres artistes de Indie rock