Ek Ladki Hai Preeti Uttam [Jhankar]

M G Hashmat

हे हा हा
एक लड़की है दो लड़को मे
हा एक लड़की है दो लड़को मे
आई है कयामत सड़को मे
कोई जीतेगा
कोई हारेगा हा
कोई जीतेगा
कोई हारेगा हो हो

एक लड़की है दो लड़को मे
आई है कयामत सड़को मे
कोई जीतेगा (या या)
कोई हारेगा (हा हा)

कोई जीतेगा (कोई जीतेगा)
कोई हारेगा (कोई हारेगा)

वो एक के पीछे बैठी है
और नज़र है उसकी दूजे पर

वो जाना चाहे जिसकी तरफ

ये बात है उसकी मर्ज़ी पर

वो एक के पीछे बैठी है
और नज़र है उसकी दूजे पर

वो जाना चाहे जिसकी तरफ
ये बात है उसकी मर्ज़ी पर

ये Open competition है (ये open competition है )
लड़की के हाथ Decision है (लड़की के हाथ decision है)

कोई जीतेगा हा
कोई हारेगा हा हा
कोई जीतेगा (कोई जीतेगा )
कोई हारेगा हा हा (कोई हारेगा)

में Beauty queen हू दुनिया की
ज़रा सोच समझ कर टकराना

तुम ऐसी अकड़ मे मत रहना
कही कल को पड़े ना पछताना हा

में Beauty queen हू दुनिया की
ज़रा सोच समझ कर टकराना

तुम ऐसी अकड़ मे मत रहना
कही कल को पड़े ना पछताना

तुम Serious बिलकुल ना होना
इसकी बतो मे ना आना

कोई जीतेगा
कोई हारेगा हा हा हा

कोई जीतेगा (कोई जीतेगा)
कोई हारेगा (कोई जीतेगा)

हम दोनो तेज खिलाड़ी है
मत समझो के अनाड़ी है

पर तुझसे तेज तो दोस्त मेरे
ये चलती मेरी गाड़ी है
समझे

हा हा हा हम दोनो तेज खिलाड़ी है
मत समझो के अनाड़ी है

पर तुझसे तेज तो दोस्त मेरे
ये चलती मेरी गाड़ी है

कब में ज़िद पर आ जाऊँगा
तुमसे आगे बढ़ जाऊँगा

कोई जीतेगा (हा हा)
कोई हारेगा (कोई हारेगा)
ओ कोई जीतेगा (ओ कोई जीतेगा )
कोई हारेगा (कोई हारेगा)

Curiosités sur la chanson Ek Ladki Hai Preeti Uttam [Jhankar] de Udit Narayan

Qui a composé la chanson “Ek Ladki Hai Preeti Uttam [Jhankar]” de Udit Narayan?
La chanson “Ek Ladki Hai Preeti Uttam [Jhankar]” de Udit Narayan a été composée par M G Hashmat.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Udit Narayan

Autres artistes de Indie rock