Hum To Dil Se Haare [Vol. 6]

SAMEER, ANU MALIK

दिल दीवाना मचला जाए
समझाए तो बाज ना आये

तेरी याद में पागल पल पल रोता है
बिन तेरे ना जागे ये ना सोता है
अक्सर तन्हाई में तुझे पुकारे
ना जोर दिल पे चले
हारे हारे हारे
हम तो दिल से हारे
हारे हारे हारे
हम तो दिल से हारे

तेरी याद में पागल पल पल रोता है
बिन तेरे ना जागे ये ना सोता है
अक्सर तन्हाई में तुझे पुकारे
ना जोर दिल पे चले
हारे हारे हारे
हम तो दिल से हारे
हारे हारे हारे
हम तो दिल से हारे..

कैसी होती है ये चाहत
कल तक ये मालूम ना था
दिल की हसरत मौत की हसरत
कल तक ये मालूम ना था
वो तो कहिए भेद वफ़ा का
दिल की ज़िद ने खोल दिया
वर्ण क्या होती है महोबबत
कल तक ये मालूम ना था

अब जाने हम ये प्यार क्या है
दर्दे जिगर मुश्किल बड़ा है
सुनता नहीं कहना कोई भी
दिल बेखबर जिद पे अड़ा है
समझाउं कैसे इसे जाने जां

हारे हारे हारे
हम तो दिल से हारे
हारे हारे हारे
हम तो दिल से हारे..

अपने क्या बेगाने क्या
सब रूठे रूठे लगते हैं
सरे चेहरे फूल के सेहरे
हमको झूठे लगते हैं
जबसे दिल में हसरत जागी
दिल ने जबसे दर्द दिया
चाँद सितारों के दर्पण भी टूटे टूटे लगते हैं

हर आइना टुटा लगे है
सच भी हमे झूठा लगे है
जाने कहाँ हम आ गए हैं
सारा जहाँ झूठा लगे हैं
क्या दर्द दिल ने दिया क्या कहे

हारे हारे हारे
हम तो दिल से हारे
हारे हारे हारे
हम तो दिल से हारे

तेरी याद में पागल पल पल रोता है
बिन तेरे ना जागे ये ना सोता है
अक्सर तन्हाई में तुझे पुकारे
ना जोर दिल पे चले
हारे हारे हारे
हम तो दिल से हारे
हारे हारे हारे
हम तो दिल से हारे..

Curiosités sur la chanson Hum To Dil Se Haare [Vol. 6] de Udit Narayan

Qui a composé la chanson “Hum To Dil Se Haare [Vol. 6]” de Udit Narayan?
La chanson “Hum To Dil Se Haare [Vol. 6]” de Udit Narayan a été composée par SAMEER, ANU MALIK.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Udit Narayan

Autres artistes de Indie rock