Hum Tum Milke

Anand Raj

हम तुम मिलके बिछड़ जाये न
हा हम तुम मिलके बिछड़ जाये न
दिल डरता है मेरा

क्यों न दोनों एक जान हो जाये
हो हो क्यों न दोनों एक जान हो जाये
जी करता है मेरा

हम तुम मिलके बिछड़ जाये न
दिल डरता है मेरा

कितना हसि होता है जादू इस प्यार का
हा इसी बहार का मुझको इंतज़ार था
हल्का हल्का जा मेरी मुझे भी है ख़ुमार सा
जीना संग तेरे फेरे लेके संग तेरे तेरे अब
जल्दी से ले होता नहीं इंतज़ार अब

पल पल पल पल पलकों पे रहता है
तेरे ख्वाबों का डेरा
हम तुम मिलके बिछड़ जाये न
दिल डरता है मेरा

क्यों न दोनों के जान हो जाये
जी करता है मेरा

बैठे बैठे आती है दिल से सदाए
कैसी सदाए कैसी सदाए
सीने से लगके सुन धड़कन सुनाई
यही तो सुनूँगी मेरी जान उम्र सारी अब
होगी बड़ी खूब तेरी मेरी ज़िंदगानी अब

है यकीं है यकीं मुझको पूरा होगा ही
अब हर सपना मेरा
हो हम तुम मिलके बिछड़ जाये न
दिल डरता है मेरा

क्यों न दोनों एक जान हो जाये
जी करता है मेरा

Curiosités sur la chanson Hum Tum Milke de Udit Narayan

Qui a composé la chanson “Hum Tum Milke” de Udit Narayan?
La chanson “Hum Tum Milke” de Udit Narayan a été composée par Anand Raj.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Udit Narayan

Autres artistes de Indie rock