Kya Tumhe Pata Hai [Male]

LAXMIKANT SHANTARAM KUDALKAR, PYARELAL RAMPRASAD SHARMA, RANI MALLIK

क्या तुम्हे पता है ए गुलशन
क्या तुम्हे पता है ए गुलशन
मेरे दिलबर आने वाले हैं
कलिया न बिछाना राहों में
हम दिल को बिछाने वाले हैं
क्या तुम्हे पता है ए गुलशन
मेरे दिलबर आने वाले हैं
कलिया न बिछाना राहों में
हम दिल को बिछाने वाले हैं
क्या तुम्हे पता है ए गुलशन

यह पहली बार का मिलना भी
कितना पागल कर देता है
यह पहली बार का मिलना भी
कितना पागल कर देता है
कुछ कुछ होता है साँसों मैं
पर ना जाने क्यू होता है
हो हो हो हो
बाहों में भर के वो हम को
मधहोश बनाने वाले हैं
कलिया न बिछाना राहों में
हम दिल को बिछाने वाले हैं
क्या तुम्हे पता है ए गुलशन

मासूम अदा अंदाज़ नया
फूलों से हसीं वो चेहरा हें
मासूम अदा अंदाज़ नया
फूलों से हसीं वो चेहरा हें
मेरे ख्याल की वादी में
उस का ही सिर्फ बसेरा है
हो हो हो हो
हम अपने प्यार की यह बारिश
उन पे बरसाने वाले हैं
कलिया न बिछाना राहों में
हम दिल को बेचने वाले है
क्या तुम्हे पता है ए गुलशन
मेरे दिलबर आने वाले हैं
कलिया न बिछाना राहों में
हम दिल को बिछाने वाले हैं
मेरे दिलबर आने वाले हैं
मेरे दिलबर आने वाले हैं

Curiosités sur la chanson Kya Tumhe Pata Hai [Male] de Udit Narayan

Quand la chanson “Kya Tumhe Pata Hai [Male]” a-t-elle été lancée par Udit Narayan?
La chanson Kya Tumhe Pata Hai [Male] a été lancée en 2016, sur l’album “My Best Collection - Udit Narayan”.
Qui a composé la chanson “Kya Tumhe Pata Hai [Male]” de Udit Narayan?
La chanson “Kya Tumhe Pata Hai [Male]” de Udit Narayan a été composée par LAXMIKANT SHANTARAM KUDALKAR, PYARELAL RAMPRASAD SHARMA, RANI MALLIK.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Udit Narayan

Autres artistes de Indie rock