Maine Soch Liya [Melodic Lofi]

SAMEER, NADEEM SHRAVAN, Nadeem, Sameer, Shravan

मैंने सोच लिया
मैंने सोच लिया
कुछ भी हो यार
मैं तो करूंगा
तुमसे ही प्यार

मैंने सोच लिया हाँ
मैंने सोच लिया
कुछ भी हो यार
मैं तो करूंगी
तुमसे ही प्यार
मैंने सोच लिया हाँ

बस कुछ दिन की ये जुदाई हैं
बस कुछ दिन की ये दूरी हैं
फिर हर मौसम मिलने का हैं
फिर हर लम्हा सिंदूरी हैं

क्या हाल बताऊँ इस दिल का
मैं तुमसे कुछ ना केह पाऊँ
इतना बेचैन किया तुमने
एक पल भी दूर ना रेह पाऊँ

मैंने सोच लिया हाँ
मैंने सोच लिया
कुछ भी हो यार
मैं तो करूंगी
तुमसे ही प्यार
मैंने सोच लिया

होठों से मैंने कुछ ना कहा
बिन बोले सब कुछ बोल दिया
तेरी चाहत का नज़राना
तूने मुझको बेमोल किया

ना तो ऐसी रंगरलिया थी
ना तो ऐसी ऋत आई थी
तुमसे मिलने से पहले तो
मेरे जीवन में तनहाई थी

मैंने सोच लिया हाँ
मैंने सोच लिया
कुछ भी हो यार
मैं तो करूंगा
तुमसे ही प्यार

Curiosités sur la chanson Maine Soch Liya [Melodic Lofi] de Udit Narayan

Qui a composé la chanson “Maine Soch Liya [Melodic Lofi]” de Udit Narayan?
La chanson “Maine Soch Liya [Melodic Lofi]” de Udit Narayan a été composée par SAMEER, NADEEM SHRAVAN, Nadeem, Sameer, Shravan.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Udit Narayan

Autres artistes de Indie rock