Mar Gaye Mar Gaye

BAPPI LAHIRI, MEHRA PRAKASH

गोरी ओ
अरे मार गये मार गये फोकट मे हम कोई तो हमको लियो बचे
ऐसा तीर चला मेरे दिल पर जिसकी मार सही ना जे
ऐसा तीर चला मेरे दिल पर जिसकी मार सही ना जे
दिल की बात अटक गयी दिल मे मूह से हे कही ना जे
तेरे नैन पे कविता लिखे कलाम टूट के रह-रह जे
तेरी जुल्फ की बात चले तो बिन बदल बरखा हो जे
ऐसा तीर चला मेरे दिल पर जिसकी मार सही ना जे

गोरी ओ
अरे मर गये मर गये फोकट मे हम कोई तो हमको लियो बचे
तेरी चल की क्या मिसाल दे हिरनी नागिन भी शरमय
मेरे दिल पे गिरी बिजलिया कमर पे जब छोटी लहरे
तेरी रूप की धूप के आयेज दर्पण भी टुकड़े हो जे
तेरे बदन की महक से गोरी चंदन भी फीका पद जे
ऐसा तीर चला मेरे दिल पर जिसकी मार सही ना जे

गोरी ओ
अरे मार गये मार गये फोकट मे हम कोई तो हमको लियो बचे
कलियो की है तू शहज़ादी फुलो की मल्लिका कहले
हर एक चमन मे चर्चा तेरा हर भँवरा तेरे गुण गे
जितनी भी तारीफ करे हम उतनी ही कम पड़ती जे
एब्ब तो अंग लगा ले मुझको मेरा जानम सफल हो जे
ऐसा तीर चला मेरे दिल पर जिसकी मर सही ना जे

छ्होरे ओह
अरे मार गये मार गये फोकट मे हम कोई तो हमको लियो बचे
तेरी मीठी बाते सुनकर ढेरो मिस्री घुल-घुल जे
मैं दीवानी हो गयी तेरी तूने मुझको दिया फसे
तेरी मीठी बाते सुनकर ढेरो मिस्री घुल-घुल जे
छ्होरे ओह
प्रेम डगर कतो से भारी हैं हम देते हैं तुझे बाते
प्यार के रास्ते पे ले जाके कही तू हमको भूल ना जे
प्यार के रास्ते पे ले जाके कही तू हमको भूल ना जे

हे यह तूने क्या कह डाला प्राण जाए पर वचन ना जे
एक जनम की बात छ्चोड़ तू देंगे सातो जानम निभय
एब्ब तो अंग लगा ले मुझको मेरा जानम सफल हो जे
एब्ब तो अंग लगा ले मुझको मेरा जानम सफल हो जे
ऐसा तीर चला मेरे दिल पर, जिसकी मार सही ना जे
दिल की बात अटक गयी दिल मे मूह से हे कही ना जे
गोरी ओ, छ्होरे हो

Curiosités sur la chanson Mar Gaye Mar Gaye de Udit Narayan

Qui a composé la chanson “Mar Gaye Mar Gaye” de Udit Narayan?
La chanson “Mar Gaye Mar Gaye” de Udit Narayan a été composée par BAPPI LAHIRI, MEHRA PRAKASH.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Udit Narayan

Autres artistes de Indie rock