Meri Sansaon Main Basa Hai

NUSRAT FATEH ALI KHAN

मेरी साँसों में बसा है तेरा ही इक नाम
तेरी याद हमसफ़र सुबह-ओ-शाम
तेरी याद हमसफ़र सुबह-ओ-शाम

मेरी साँसों में बसा है तेरा ही इक नाम
तेरी याद हमसफ़र सुबह-ओ-शाम
तेरी याद हमसफ़र सुबह-ओ-शाम
तुम मेरे दिन में रातों में
ख़ामोशी में बातो में
बादल के हाथो में भेजूं तुझको ये पयाम
तेरी याद हमसफ़र सुबह-ओ-शाम
तेरी याद हमसफ़र सुबह-ओ-शाम
मेरी साँसों में बसा है तेरा ही इक नाम
तेरी याद हमसफ़र सुबह-ओ-शाम
तेरी याद हमसफ़र सुबह-ओ-शाम

आँखों में तस्वीर हैं जैसे
तू मेरी तक़दीर हैं जैसे
उस दिल से इस दिल तक आती
धड़कन की ज़ंजीर हैं जैसे
आँखों में तस्वीर हैं जैसे
तू मेरी तक़दीर हैं जैसे
उस दिल से इस दिल तक आती
धड़कन की ज़ंजीर हैं जैसे
ख्वाबों ख़्वाबों तू मिले
ना जाने क्या हैं सिलसिले
पलकों पर ये प्यार के
ना जाने कितने गुल खिले
तेरे ख्वाब सजाते रहना अब हैं मेरा काम
तेरी याद हमसफ़र सुबह-ओ-शाम
तेरी याद हमसफ़र सुबह-ओ-शाम
मेरी साँसों में बसा है तेरा ही इक नाम
तेरी याद हमसफ़र सुबह-ओ-शाम
तेरी याद हमसफ़र सुबह-ओ-शाम
हो हो हो हो
हो हो हो हो
हो हो हो हो हो हो हो हो

फूलों पर शबनम की नमी हैं
रंगों की मेहफिल सी जमी हैं
मौसम भी मंजर भी मैं भी
कहते हैं बस तेरी कमी हैं
फूलों पर शबनम की नमी हैं
रंगों की मेहफिल सी जमी हैं
मौसम भी मंजर भी मैं भी
कहते हैं बस तेरी कमी हैं
बागो में हम जो मिले
तो गाये सारी कोयलें
महके सारा ये समां
हवाए महकी सी चले
तेरी खुशबू से भर जाये कलियों के ये जाम
तेरी याद हमसफ़र सुबह-ओ-शाम
तेरी याद हमसफ़र सुबह-ओ-शाम
मेरी साँसों में बसा है तेरा ही इक नाम
तेरी याद हमसफ़र सुबह-ओ-शाम
तेरी याद हमसफ़र सुबह-ओ-शाम
तुम मेरे दिन में रातों में
ख़ामोशी में बातो में
बदला के हाथो में भेजू तुझको ये पयाम

Curiosités sur la chanson Meri Sansaon Main Basa Hai de Udit Narayan

Qui a composé la chanson “Meri Sansaon Main Basa Hai” de Udit Narayan?
La chanson “Meri Sansaon Main Basa Hai” de Udit Narayan a été composée par NUSRAT FATEH ALI KHAN.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Udit Narayan

Autres artistes de Indie rock