Mohabbat Ho Na Jaye [2]

Abbas, Darshan Sanjeev

तू क्या मिल गई, ये समाँ रंगीं हो गया
सहरा में जैसे खिल गया हो गुल नया
ऐ, मेरी जान-ए-जाँ, है तुझे क्या पता
तेरे हुस्न का मुझपे नशा छा गया
मुझपे नशा छा गया, मुझपे नशा छा गया
मोहब्बत, मोहब्बत, मोहब्बत हो ना जाए
क़यामत, क़यामत, क़यामत आ ना जाए

मोहब्बत, मोहब्बत, मोहब्बत हो ना जाए
क़यामत, क़यामत, क़यामत आ ना जाए

हु हु हु हु हु ये ये ये ये हु हु हु हु हु ये ये ये ये

यूँ तो मेरे पास है तू, फिर ये एहसास है क्यूँ
जो कभी बुझ ना पाए, ये कैसी प्यास है तू

मैं तो बादल हूँ ऐसा बनके सावन जो आए
भीग जा तू भी, दिलबर, देख छाई घटाएँ

ऐ, मेरे जान-ए-जाँ, ये हमें क्या हुआ
ना सही जाए अब तो ये दूरियाँ
अब तो ये दूरियाँ, अब तो ये दूरियाँ
मोहब्बत, मोहब्बत, मोहब्बत हो ना जाए
क़यामत, क़यामत, क़यामत आ ना जाए
मोहब्बत, मोहब्बत, मोहब्बत हो ना जाए
क़यामत, क़यामत, क़यामत आ ना जाए

तूने जो छू लिया तो खिल गई दिल की कलियाँ
तेरी आँखों में मुझको मिल गई मेरी दुनिया
यूँ तो लाखों हसीं हैं, तुझ सा कोई नहीं है
जिसकी ख़्वाहिश थी मुझको, जान-ए-जाँ तू वही है
ऐ, मेरे जान-ए-जाँ, सुन तेरा शुक्रिया
मिल गया तेरे दिल में मुझे आशियाँ
दिल में मुझे आशियाँ, दिल में मुझे आशियाँ
ऐ, मेरी जान-ए-जाँ, आ गले से लगा
ताकि मिल जाए मुझको जमीं-आसमाँ
मुझको जमीं-आसमाँ, मुझको जमीं-आसमाँ
मोहब्बत, मोहब्बत, मोहब्बत
क़यामत, क़यामत, क़यामत
मोहब्बत, मोहब्बत मोहब्बत हो ना जाए
क़यामत, क़यामत क़यामत आ ना जाए

तू क्या मिल गया, ये समाँ रंगीं हो गया
सहरा में जैसे खिल गया हो गुल नया
ऐ, मेरे जान-ए-जाँ, है तुझे क्या पता
तेरे इश्क़ का मुझपे नशा छा गया
मुझपे नशा छा गया, नशा छा गया

मोहब्बत, मोहब्बत
क़यामत, क़यामत
मोहब्बत, मोहब्बत
क़यामत, क़यामत
मोहब्बत, मोहब्बत, मोहब्बत हो ना जाए
क़यामत, क़यामत, क़यामत आ ना जाए
एहे हे हे हे हे हे हे हे हे हे आ आ आ आ आ आ
एहे हे हे हे हे हे हे हे हे हे आ आ आ आ आ आ

Curiosités sur la chanson Mohabbat Ho Na Jaye [2] de Udit Narayan

Qui a composé la chanson “Mohabbat Ho Na Jaye [2]” de Udit Narayan?
La chanson “Mohabbat Ho Na Jaye [2]” de Udit Narayan a été composée par Abbas, Darshan Sanjeev.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Udit Narayan

Autres artistes de Indie rock