Sitara Aankhen

Akhtar Javed, NUSRAT FATEH ALI KHAN

ला ला ला ला ला ला

सितारों सी जगमगा रही है
तुम्हारी आँखें सितारा आँखें
कभी शरारत कभी मोहब्बत
हर एक पल एक इशारा आँखें
सितारों सी जगमगा रही है
तुम्हारी आँखें सितारा आँखें
कभी शरारत कभी मोहब्बत
हर एक पल एक इशारा आँखें
सितारों सी जगमगा रही हैं
तुम्हारी आँखें सितारा आँखें

कभी ये आँखें हैं नीली झीलें
कभी ये आँखें हैं जाम जैसे
कभी ये आँखें हैं नीली झीलें
कभी ये आँखें हैं जाम जैसे
कभी है सुबहों सी उजली उजली
कभी नशीली की शाम जैसे
कभी नज़ारों को देखती हैं
कभी हैं खुद एक नज़ारा आँखें
सितारों सी जगमगा रही हैं
तुम्हारी आँखें सितारा आँखें
कभी शरारत कभी मोहब्बत
हर एक पल एक इशारा आँखें
सितारों सी जगमगा रही हैं
तुम्हारी आँखें सितारा आँखें

कभी ये आँखें जो मेहेरबान हो
तो मैं ज़रा सा ये काम कर लून
कभी ये आँखें जो मेहेरबान हो
तो मैं ज़रा सा ये काम कर लून
सलाम करने की आरज़ू है
इधर जो देखे सलाम कर लून
मैं आँखों आँखों में ये भी कह दू
ना होंगी ऐसी दुबारा आँखें
सितारों सी जगमगा रही हैं
तुम्हारी आँखें सितारा आँखें
कभी शरारत कभी मोहब्बत
हर एक पल एक इशारा आँखें
सितारों सी जगमगा रही हैं
तुम्हारी आँखें सितारा आँखें

Curiosités sur la chanson Sitara Aankhen de Udit Narayan

Qui a composé la chanson “Sitara Aankhen” de Udit Narayan?
La chanson “Sitara Aankhen” de Udit Narayan a été composée par Akhtar Javed, NUSRAT FATEH ALI KHAN.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Udit Narayan

Autres artistes de Indie rock