Tere Siva Mera Koi Nahin

Faaiz Anwar

तू ही तो हैं चाहत मेरी
तू ही तो हैं किस्मत मेरी
तू ही तो हैं चाहत मेरी
तू ही तो हैं किस्मत मेरी
मेरे प्यार का तू करले यकीन
तेरे सिवा मेरा कोई नही
कोई नहीं कोई नहीं

ये लरज़ते होट तेरे
ये मचलती निगाहे
मैने इनमे ढूँढ ली हैं
अपनी मंज़िल की राहे
तुझे क्या खबर, मेरे हम नशी
तेरे सिवा मेरा कोई नहीं
कोई नहीं कोई नहीं
तू ही तो हैं चाहत मेरी
तू ही तो हैं किस्मत मेरी
हा तू ही तो हैं चाहत मेरी
तू ही तो हैं किस्मत मेरी
मेरे प्यार का तू करले यकीन
तेरे सिवा मेरा कोई नही
कोई नहीं हा कोई नहीं

अजनबी हैं सारी दुनिया
सब से अंजान हूँ मैं
तेरा दिल ही मेरा घर हैं
तेरा अरमान हूँ मैं
कहूँ और क्या, तुझसे ए हसी
तेरे सिवा मेरा कोई नहीं
कोई नहीं कोई नहीं
तू ही तो हैं चाहत मेरी
तू ही तो हैं किस्मत मेरी
तू ही तो हैं चाहत मेरी
तू ही तो हैं किस्मत मेरी
मेरे प्यार का तू करले यकीन
तेरे सिवा मेरा कोई नहीं
कोई नहीं हा कोई नहीं

Curiosités sur la chanson Tere Siva Mera Koi Nahin de Udit Narayan

Qui a composé la chanson “Tere Siva Mera Koi Nahin” de Udit Narayan?
La chanson “Tere Siva Mera Koi Nahin” de Udit Narayan a été composée par Faaiz Anwar.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Udit Narayan

Autres artistes de Indie rock