Q

Faisal Sheikh

हेलो
हे, मैने बस इसीलिए कॉल किया था की
कुछ ब्ताना था तुझे काफ़ी टाइम से
तू बोहट पोज़ेसिव है यार
ऐसे नही चलने वाला है रिलेशन्षिप अपना
ई वॉंट फ्रीडम, आज़ाद होना चाहती हूँ इश्स चीज़ से
ले कर दिया
आज़ाद
पूछू मैं क्यू
तू नही वहाँ (तू नही वहाँ)
मैं हूँ जहाँ (मैं हूँ जहाँ)
पूछू मैं क्यू (पूछू मैं क्यू)
तू बदले दिशा (बदले दिशा)
हो जैसे हवा
पूछू मैं क्यू
तू नही वहाँ (तू नही वहाँ)
मैं हूँ जहाँ (मैं हूँ जहाँ)
पूचु मैं क्यू (पूचु मैं क्यू)
तू बदले दिशा (बदले दिशा)
हो जैसे हवा
तेरे बिना मेरा दुख़्ता दिल
ये सीने का दर्द आ गया मेरे भेजे मे
होश मे दर्द ना होता सहें ये
यही वजह के रहता हूँ इतने नशे मे मैं
याद नही करता मैं (ओउू)
याद तुझे करता दिल (ओउू)
आँखे भर जाती है देख के मेरे बिना रहती है तू भी कितने मज़े मे
ना सीखी खुद्दारी, बचपन से आदत है बाँतके खाने की
छोटी से बाते मैं दिल पे हूँ लेता
पर आदत नही मेरी छ्चोड़के जाने की
ना सोचूँ ज़माने की (ऊउ)
फराक नि पड़ता ये दुनिया क्या बोलेगी
पर डरता है दिल मेरा के ना जगह बची तेरे वापस से आने की
पूछू मैं क्यू (पूछू मैं क्यू)
तू नही वहाँ (तू नही वहाँ)
मैं हूँ जहाँ (मैं हूँ जहाँ)
पूछू मैं क्यू (पूछू मैं क्यू)
तू बदले दिशा (बदले दिशा)
हो जैसे हवा

कहती मेरे लिए म्यूज़िक छ्चोड़ दे
कहती तेरे पास अवँगी दौड़ के
कहती डॅडी नि मानेंगे मेरे
म्यूज़िक हराम है अपने मे बोलते
ऐसे कैसे हम म्यूज़िक छ्चोड़ दे
देखे सपने इन्न आँखों ने, कैसे तोड़ दे?
खुद को कहती थी मेरी स्युलमेट
चली गयी रूह मेरी जिस्म छ्चोड़ के
तेरे जाने के बाद अब वैसे नि रोता
अकेले किसी से कुछ कहता नि, मारना मैं चाहता
ख़यालात है शैतानी तेरे बिन जीना मैने कभी सोचा नि
तेरा असली चेहरा खुदा ने ये दिखाया है
जीते कैसे यहाँ दुनिया ने सिखाया है
सच है ये बात अब मैं वैसा नि
इश्स मों को पत्थर भी तूने बनाया

पूछू मैं क्यू (पूछू मैं क्यू)
तू नही वहाँ (तू नही वहाँ)
मैं हूँ जहाँ (मैं हूँ जहाँ)
पूछू मैं क्यू (पूछू मैं क्यू)
तू बदले दिशा (बदले दिशा)
हो जैसे हवा
पूछू मैं क्यू
पूछू मैं क्यू

Curiosités sur la chanson Q de Young Galib

Qui a composé la chanson “Q” de Young Galib?
La chanson “Q” de Young Galib a été composée par Faisal Sheikh.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Young Galib

Autres artistes de