Neend Aati Nahin

Zoe Viccaji

नींद आती नहीं
सारी सारी रात
कोई तुझ से कहे
मेरे दिल की बात
एक तू जो नही
आज मेरे साथ
मुझको वीरान
लगे सारी क़यानत
तेरे और मेरे रास्ते
हो कभी ना जुड़ा
क्या जाने कोई ज़िंदा
है कैसे मेरी जान
यह ज़िंदगी तो हो
रही है वीरान
तेरे बिन है जान
ऐसे बदन में
जैसे तन्हा हो
पच्ची चमन में
हू..ह
नींद आती नहीं
सारी सारी रात
कोई तुझ से कहे
मेरे दिल की बात
एक तू जो नही
आज मेरे साथ
मुझको वीरान
लगे सारी काईनात
मैं तो यही चाहूं
दूरियाँ ना रहे
दूरियाँ दूरियाँ
वो आनसून भारी
आँखों में
घूमें दिन रात
तू बारीशों में
भीगता था मेरे साथ
आंगनो में जो
साए जवान थे
धूप में वो
भीकड़ते कहाँ थे
नींद आती नहीं
सारी सारी रात
कोई तुझ से कहे
मेरे दिल की बात

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Zoe Viccaji

Autres artistes de Asian pop