Sakhi Aaya Sawan Aaya

Anjum Pilibhiti, Mahir Ul Qadri, Nakhshab Jarchavi, Shewan Rizvi

आया आया आया आया आया आया आया आया
सखि आया सावन आया
आया सावन आया

बादल ने गेसु खोला
बादल ने गेसु खोला
फिर मस्त पपिहा बोला
भौरे ने
भौरे ने साज उठाया
कोयल ने गीत सुनाया
चम् चम् बरसा लाया
आया आया आया आया आया आया आया
सखि आया सावन आया
सखि आया सावन आया

मुझ पर भी जवानी आयी
मुझ पर भी जवानी आयी
मुझ पर भी जवानी आयी
हर सैय पे जवानी आयी
हर सैय पे जवानी आयी
हर सैय पे जवानी आयी
क्या ठंडी हवाएं है
मस्ताना घटाये है
क्या ठंडी हवाएं है
मस्ताना घटाये है
बूंदो पे बरसने दे
भौरों की सदाए है
बूंदो पे बरसने दे
भौरों की सदाए है
भवरो ने शोर मचाया
आया आया आया आया आया आया आया
सखि आया सावन आया
सखि आया सावन आया

बिजली के साथ झक ये बादल घिरे हुए
बिजली के साथ झक ये बादल घिरे हुए
पेड़ों की डालियों में ये झूले पड़े हुए
पेड़ों की डालियों में ये झूले पड़े हुए

हा गीत ख़ुशी के गाते जाओ
मिल कर झूला झूलो
हा गीत ख़ुशी के गाते जाओ
मिल कर झूला झूलो
छेड़ छाड़ की रुत आयी है
दुनिया के ग़म भुला
छेड़ छाड़ की रुत आयी है
दुनिया के ग़म भुला

आह आ आ आ
आह आ आ आ
आह आ आ आ
आह आ आ आ
ये है बहार का ज़माना ये है बहार का ज़माना
ये है बहार का ज़माना
ये है बहार का ज़माना
ये है बहार का ज़माना
ये है बहार का ज़माना
सावन में रंग जमाया
आया आया आया आया आया आया
सखि आया सावन आया
सखि आया सावन आया
आया आया आया

Chansons les plus populaires [artist_preposition] अमीरबाई कर्नाटकी

Autres artistes de Film score