Kahin Chandni Kahin Andhera [Pt.1]

A, N, : Khaiyyaam 2, : Aziz Hindi 1

कही चाँदनी है कही है अँधेरा
कही चाँदनी है कही है अँधेरा
ये ज़ालिम ज़माना न तेरा न मेरा
ये ज़ालिम ज़माना न तेरा न मेरा

कोई उससे पूछे
फ़िज़ा की बाहरी फ़िज़ा की बाहरी
कोई उससे पूछे
फ़िज़ा की बाहरी फ़िज़ा की बाहरी
बहरो में उजडा हो जिसका बसेरा
बहरो में उजडा हो जिसका बसेरा
ये ज़ालिम ज़माना न तेरा न मेरा
ये ज़ालिम ज़माना

मुझे मौत की नींद सोने दो हमदम
मुझे मौत की नींद सोने दो हमदम
सोने दे हमदम मेरी शामे गम का
मेरी शामे ग़म का नहीं है सवेरा
ये ज़ालिम ज़माना न तेरा न मेरा
ये ज़ालिम ज़माना

ख़ुशी मेरी दुनिया में आयी मगर यूँ
ख़ुशी मेरी दुनिया में आयी मगर यूँ
के मेले में जैसे हो
मेले में जैसे हो जोगी का फेरा
ये ज़ालिम ज़माना न तेरा न मेरा
ये ज़ालिम ज़माना
कही चाँदनी है कही है अँधेरा
ये ज़ालिम ज़माना न तेरा न मेरा
ये ज़ालिम ज़माना

Chansons les plus populaires [artist_preposition] मीना कपूर

Autres artistes de Film score