Aaj Chahe Honth Seedo

Noor Dewasi

हे हे हे हे हे हे हे हे
आज चाहे होंठ सी दो
आज चाहे होंठ सी दो काट दो चाहे ज़बाँ
कल ज़माना ख़ुद ही दोहरायेगा मेरी दास्ताँ
आज चाहे होंठ सी दो काट दो चाहे ज़बाँ
कल ज़माना ख़ुद ही दोहरायेगा मेरी दास्ताँ
हाय आज चाहे होंठ सी दो

मैं रहूँ या ना रहूँ चर्चे रहेंगे प्यार के
मैं रहूँ या ना रहूँ चर्चे रहेंगे प्यार के
जोश फिर भी कम न होंगे मुझे दिल-ए-बीमर के
बन के गुल महकेंगे देखो घाव भी तलवार के
बन के गुल महकेंगे देखो घाव भी तलवार के
मौत भी गहना बनेगी
मौत भी गहना बनेगी ज़िंदगी होगी जवाँ
कल ज़माना ख़ुद ही दोहरायेगा मेरी दास्ताँ
हाय आज चाहे होंठ सी दो

ये जुनून-ए-इश्क़ है इसका नशा उतरेगा क्या
ये जुनून-ए-इश्क़ है इसका नशा उतरेगा क्या
राह-ए-दिल से कारवाँ अब दूसरा गुज़रेगा क्या
इश्क़ से यारी न हो तो हुस्न फिर निखरेगा क्या
इश्क़ से यारी न हो तो हुस्न फिर निखरेगा क्या
जानती है ये ज़मीं
जानती है ये ज़मीं और जानता है आसमाँ
कल ज़माना ख़ुद ही दोहरायेगा मेरी दास्ताँ
हाय आज चाहे होंठ सी दो काट दो चाहे ज़बाँ
कल ज़माना ख़ुद ही दोहरायेगा मेरी दास्ताँ
हाय आज चाहे होंठ सी दो

Chansons les plus populaires [artist_preposition] रुना लैला

Autres artistes de Film score