Dil Dhadke Mai Tumse

Agha Hassan Imtisal

ओय ओय ओय
दिल धड़के मैं तुम से ये कैसे कहूँ
कहती है मेरी नज़र शुक्रियां हो
कहती है मेरी नज़र शुक्रियां
ओय ओय ओय
तुम मेरी उमंगो की शब के लिए
आये हो बनके शहेर शुक्रियां हो
कहती है मेरी नज़र शुक्रियां
ओय ओय ओय दिल धड़के

अभी तक मेरी रूह बेचैन है
अभी तक है मेरा दिल है बेताब सा
ये माना हो तुम सामने दरबदर
मगर मुझको लगता है इक ख्वाब सा
ओय ओय ओय
पल भर में जहाँ के ग़मो से मुझे
तुम ने किया बेख़बर शुक्रियां हो
कहती है मेरी नज़र शुक्रियां
ओये ओय ओय दिल धड़के हाय हाय

तुम ही हो मेरे मंज़िलो का पता
तुम ही हम सफर हो मेरे प्यार के
मेरे दिल में है एक ही आरज़ू
तुम्हें जीत लूँ ज़िन्दगी हार के
ओय ओय ओय
हर धड़कन पुकारे यहीं प्यार से
मेरे हसीं हमसफ़र शुक्रियां
कहती है मेरी नज़र शुक्रियां
ओय ओय ओय
दिल धड़के मैं तुम से ये कैसे कहूँ
कहती है मेरी नज़र शुक्रियां हो
कहती है मेरी नज़र शुक्रियां
ओये ओय ओय दिल धड़के

Chansons les plus populaires [artist_preposition] रुना लैला

Autres artistes de Film score