Ann Bann

AJAY GOGAVALE, ATUL GOGAVALE, IRSHAD KAMIL

अन बन तेरी मेरी थी
तेरी मेरी है बात ये झूठी है
पल भर औरों की तरह
माना तू ज़रा प्यार में रूठी है
अपनी अब हो ना बात कहीं
ऐसे हालात नहीं
माना बदली है तेरी नज़र
बदले जज़्बात नहीं
छोड़े से छूटेगी तू ना
छोड़े से छूटेगी तू ना
इतना हो जाऊँगा तेरा
आगे से रूठेगी तू ना
अन बन तेरी मेरी थी
तेरी मेरी है बात ये झूठी है
हो पल भर औरों की तरह
माना तू ज़रा
प्यार में रूठी है

कम ज़रा ज़रा हंस के रोज़ तड़पन
किया करूँ पर है ये भी उलझन
लगे मुझे हँसना झूठ मेरा
डर लगा रहे मुझको रोज़ ये भी
तेरे हाथों भूल से भी
जाए कहीं दिल ना टूट मेरा
ख़ैर अब जो मिले मुझे
वो सब मोहब्बत है तेरी
ख़ैर हद से गुज़रना भी
तो एक आदत है मेरी
तनहा रहेना आसान कहाँ
मुश्किल ये काम लगे
इतना सच है तू मान इसे
हम तेरे नाम लगे
छोड़े से छूटेगी तू ना
छोड़े से छूटेगी तू ना
इतना हो जाऊँगा तेरा
आगे से रूठेगी तू ना
हो अन बन तेरी मेरी थी
तेरी मेरी है बात ये झूठी है
हो पल भर औरों की तरह
माना तू ज़रा प्यार में रूठी है

Chansons les plus populaires [artist_preposition] कुणाल गांजावाला

Autres artistes de Film score