Dil Mein Rakhlo

Peenaz Masani

दिल में रखलो के निगाहो
में बसा लो मुझको
दिल में रखलो के निगाहो
में बसा लो मुझको
ज़िंदगी हूँ मैं किसी
शक्ल में ढालो मुझको
दिल में रखलो

सकी सन्नाटे में दबी
कोई आवाज़ हूँ में
सकी सन्नाटे में दबी
कोई आवाज़ हूँ में
इस अंधेरे के समंदर
से निकालो मुझको
इस अंधेरे के समंदर
से निकालो मुझको
दिल में रखलो

सारा मैखना ही माँगे
हैं मेरी ताश ना लगी
सारा मैखना ही माँगे
हैं मेरी ताश ना लगी
एक दो जाम पी लीलाहे
मिटा लो मुझको
एक दो जाम पी लीलाहे
मिटा लो मुझको
दिल में रखलो

मैं तो एक ाश्क़ ए नज़ाकत
के शिवा कुच्छ भी नही
मैं तो एक ाश्क़ ए नज़ाकत
के शिवा कुच्छ भी नही
तुम अगर चाहो तो
पॅल्को पे बिता लो मुझको
तुम अगर चाहो तो
पॅल्को पे बिता लो मुझको
दिल में रखलो

ज़रा ए खाक हूँ परवाज़
की हसरत हैं मगर
ज़रा ए खाक हूँ परवाज़
की हसरत हैं मगर
आँधियो तेज़्ज़ चलो
और उदालो मुझको
आँधियो तेज़्ज़ चलो
और उदालो मुझको
दिल में रखलो के निगाहो
में बसा लो मुझको
दिल में रखलो

Curiosités sur la chanson Dil Mein Rakhlo de पिनाझ मसानी

Quand la chanson “Dil Mein Rakhlo” a-t-elle été lancée par पिनाझ मसानी?
La chanson Dil Mein Rakhlo a été lancée en 2009, sur l’album “Aapki Bazm Mein”.
Qui a composé la chanson “Dil Mein Rakhlo” de पिनाझ मसानी?
La chanson “Dil Mein Rakhlo” de पिनाझ मसानी a été composée par Peenaz Masani.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] पिनाझ मसानी

Autres artistes de Indian music