Kabhi Khayal Ki Surat

Saeed Rahi

कभी ख्याल की सूरत कभी दुआ की तरह
कभी ख्याल की सूरत कभी दुआ की तरह
तेरी अदाए भी ही है तेरे वफ़ा आ, की तरह
कभी ख्याल की सूरत

तेरी तलाश मोहब्बत का एक हिस्सा है
तेरी तलाश मोहब्बत का एक हिस्सा है
तेरी तलाश मोहब्बत का एक हिस्सा है
गली गली में फिरी हूँ किसी सदाए की तरह
तेरी अदा भी हँसी है तेरे वफ़ा आ, की तरह
कभी ख्याल की सूरत

छुड़ा के जाएगा दामन बता कहा मुझसे
छुड़ा के जाएगा दामन बता कहा मुझसे
हज़ार हाथ मोहब्बत के है खुदाये की तरह
तेरी अदाए भी हँसी है तेरे वफ़ा आ, की तरह
कभी ख्याल की सूरत

शिकायतों से अलग अपनी चाहतो से जुदा
शिकायतों से अलग अपनी चाहतो से जुदा
शिकायतों से अलग अपनी चाहतो से जुदा
मुझे सजाये अगर दे तो फ़िर सजा की तरह
तेरी अदा भी हँसी है तेरे वफ़ा आ, की तरह
कभी ख्याल की सूरत

Curiosités sur la chanson Kabhi Khayal Ki Surat de पिनाझ मसानी

Quand la chanson “Kabhi Khayal Ki Surat” a-t-elle été lancée par पिनाझ मसानी?
La chanson Kabhi Khayal Ki Surat a été lancée en 2009, sur l’album “Tishnagi”.
Qui a composé la chanson “Kabhi Khayal Ki Surat” de पिनाझ मसानी?
La chanson “Kabhi Khayal Ki Surat” de पिनाझ मसानी a été composée par Saeed Rahi.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] पिनाझ मसानी

Autres artistes de Indian music