Mujhe Dard - E - Dil Ka Pata Na Tha

Laxmikant Pyarelal, Majrooh Sultanpuri

मुझे दर्द-ए-दिल का पता न था
मुझे आप किसलिए मिल गए
मैं अकेले यूँ ही मजे में था
मुझे आप किसलिए मिल गए
मुझे दर्द-ए-दिल का पता न था
मुझे आप किसलिए मिल गए

यूँ ही अपने अपने सफ़र में गुम
कही दूर मैं, कही दूर तुम
यूँ ही अपने अपने सफ़र में गुम
कही दूर मैं, कही दूर तुम
कही दूर तुम
चले जा रहे थे जुदा, जुदा
मुझे आप किसलिए मिल गए
मैं अकेले यूँ ही मजे में था
मुझे आप किसलिए मिल गए

मैं गरीब हाथ बढ़ा तो दूँ
तुम्हे पा सकू के ना पा सकू
मैं गरीब हाथ बढ़ा तो दूँ
तुम्हे पा सकू के ना पा सकू
तुम्हे पा सकू
मेरी जान बहोत हैं ये फासला
मुझे आप किसलिए मिल गए
मैं अकेले यूँ ही मजे में था
मुझे आप किसलिए मिल गए

ना मैं चाँद हूँ, किसी शाम का
ना चिराग हूँ, किसी बाम का
ना मैं चाँद हूँ, किसी शाम का
ना चिराग हूँ, किसी बाम का
किसी बाम का
मैं तो रास्ते का हूँ एक दिया
मुझे आप किसलिए मिल गए
मैं अकेले यूँ ही मजे में था
मुझे आप किसलिए मिल गए
मुझे दर्द-ए-दिल का पता न था
मुझे आप किसलिए मिल गए

Chansons les plus populaires [artist_preposition] मोहम्मद वकिल

Autres artistes de Film score