Duur

Anwar Maqsood, Bilal Maqsood, Zehra Nigah

साजना

दूर, दूर, दूर, दूर
दूर से कोई आये
कहीं चुपके से वो दिल में
समा जाये साजना
दूर, दूर, दूर, दूर
दूर से कोई आये
कहीं चुपके से वो दिल में
समा जाये साजना
दूर, दूर, दूर, दूर

देखे मुझे जब वो आँखें
मैं खो जाऊं
इन आँखों के रस्ते
मैं उसके दिल में समाऊं
कुछ कह ना पाऊं उससे
मैं कुछ सुन ना पाऊं
उसके बिना मेरा
जीवन जैसे कोई सूना गाँव
दूर, दूर, दूर, दूर
सूरज की किरणों से
बनता है चेहरा तुम्हारा
एक ये ही चेहरा है
मेरा जीवन सहारा
आँखें तेरी, मेरी नदिया
पलकें किनारा
लाखों दुःखों में अकेला
है मेरा ये दिल बेचारा
दूर, दूर, दूर, दूर
दूर से कोई आये आ
कहीं चुपके से वो दिल में
समा जाये साजना
दूर, दूर, दूर, दूर
दूर, दूर, दूर, दूर
दूर, दूर, दूर, दूर
साजना

Chansons les plus populaires [artist_preposition] स्ट्रिंग्स

Autres artistes de Middle of the Road (MOR)