Jaana

0 Biddu, AMIT KHANNA

जाना ज़िंदगी से ना जाना
प्यार का ये ख़ज़ाना
लूट ना जाए कही
जाना हम रहेंगे तुम्हारे
हैं जब तक सितारें
हैं जब तक ज़मीन

दुनिया सारी देकर लेलू
मैं एक तेरा प्यार ये प्यार
साथी हो जो तेरे जैसा
क्या करना संसार संसार
ज़मीन हैं क्या जो तू कहे
मैं चाँद पे तेरे साथ चलू
ओ ओ ओ जाना ज़िंदगी से ना जाना
प्यार का ये ख़ज़ाना
लूट ना जाए कही
जाना हम रहेंगे तुम्हारे
हैं जब तक सितारें
हैं जब तक ज़मीन

मेरे जीवन मैं है तेरे
गीतों की झंकार झंकार
तेरे संग मैं अंगरों पर
चलने को तय्यार तय्यार
तुम दूर हो हज़ार गम
तुम पास हो तो मुझे है खुशी
ओ ओ ओ जाना ज़िंदगी से ना जाना
प्यार का ये ख़ज़ाना
लूट ना जाए कही
जाना हम रहेंगे तुम्हारे
हैं जब तक सितारें
हैं जब तक ज़मीन
जाना हो ओ ओ जाना
जाना हो ओ ओ जाना
जाना

Chansons les plus populaires [artist_preposition] अभिजीत सावंत

Autres artistes de Middle of the Road (MOR)