Chal Musafir Chal
समय के हाथ का कठपुतला है
इस जग मे इंसान सच मानो है
दुनिया वालो समय बड़ा बलवान
चल मुसाफिर चल यहाँ कोई नही तेरा
चल मुसाफिर चल यहाँ कोई नही तेरा
चल हुआ पूरा तेरी तकदीर का घेरा
चल मुसाफिर चल यहाँ कोई नही तेरा
जग में लॅट्टू की तरह तू खूब रे घुमा
दो गली दुनिया मे दर दर खूब तू झूमा रे
जग में लॅट्टू की तरह तू खूब रे घुमा
दो गली दुनिया मे दर दर खूब तू झूमा
अब ना करना झूठी दुनिया में फेरा
चल मुसाफिर चल यहाँ कोई नही तेरा
चल मुसाफिर चल यहाँ कोई नही तेरा
किस लिए ए बावाले बीती पे रोता है
पत्थरो के देश में ऐसा ही होता है
रे किस लिए ए बावाले बीती पे रोता है
पत्थरो के देश में ऐसा ही होता है
चल तुझे दूर भगाए की आँधी ने है घेरा
चल मुसाफिर चल यहाँ कोई नही तेरा
चल हुआ पूरा तेरी तकदीर का घेरा
चल मुसाफिर चल यहाँ कोई नही तेरा
चल मुसाफिर चल यहाँ कोई नही तेरा
चल मुसाफिर चल यहाँ कोई नही तेरा