Dil Na Lagana

Raja Mehdi Ali Khan

दिल ना लगाना
दिल का लगाना बहुत बुरा
दिल ना लगाना
दिल का लगाना बहुत बुरा
पीछे पड़े पचहटाना
दिल को ज़रा समझना

हो हो हो
नज़रों के खामोश इशारे
हँसती हुई ये आँखें ओ ओ
हँसती हुई ये आँखे
नज़रों के खामोश इशारे
हँसती हुई ये आँखें
नागण बनके डॅस ले शरम से
झुकती हुई ये आँखे
नागिन बनके दस ले शरम से
झुकती हुई ये आँखें
झुकती हुई ये आँखें
नज़र बचाना इनका
निशाना बहुत बुरा
नज़र बचाना इनका
निशाना बहुत बुरा
पीछे पड़े पचहताना
दिल को ज़रा समझना
हूओ हू हू हो ओ ओ
अच्छा है आगाज़ ए मोहब्बत
तू अंजाम ना जाने हो ओ
तू अंजाम ना जाने
अच्छा है आगाज़ ए मोहब्बत
तू अंजाम ना जाने
देख शमा की
गोद में नादान
जलते हुए परवाने
देख शमा की
गोद में नादान
जलते हुए परवाने
जलते हुए परवाने
कहे ज़माना प्यार
दीवाना बहुत बुरा
कहे ज़माना प्यार
दीवाना बहुत बुरा
पीछे पड़े पचहटाना
दिल को ज़रा समझना
दिल ना लगाना दिल का
लगाना बहुत बुरा
पीछे पड़े पहचान
दिल को ज़रा समझना

Curiosités sur la chanson Dil Na Lagana de शमशाद बेगम

Qui a composé la chanson “Dil Na Lagana” de शमशाद बेगम?
La chanson “Dil Na Lagana” de शमशाद बेगम a été composée par Raja Mehdi Ali Khan.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] शमशाद बेगम

Autres artistes de Traditional music