Is Dil Ki Lagi Samjha Na Koi

Shamshad Begum

इस दिल की लगी समझा ना कोई
बर्बाद मोहब्बत होती है
बेकार के चर्चे होते है
बेबत की शोहरत होती है
इस दिल की लगी समझा ना कोई
बर्बाद मोहब्बत होती है

एक राज है लाखों अफ़साने
एक राज है लाखों अफ़साने
कहते है सब अपने बेगाने
बेसमजे मुझे समझते है
बेहोट नसीहत होती है
इस दिल की लगी समझा ना कोई
बर्बाद मोहब्बत होती है
इस दिल की लगी समझा ना कोई
बर्बाद मोहब्बत होती है

जिस दिल की हो किस्मत गम सहना
जिस दिल की हो किस्मत गम सहना
अनमोल है वो दिल क्या कहना
जिस आँख से आँसू बहते है
उस आँख की कीमत होती है
इस दिल की लगी समझा ना कोई
बर्बाद मोहब्बत होती है
इस दिल की लगी समझा ना कोई
बर्बाद मोहब्बत होती है
बेकार के चर्चे होते है
बेबत की शोहरत होती है

Curiosités sur la chanson Is Dil Ki Lagi Samjha Na Koi de शमशाद बेगम

Qui a composé la chanson “Is Dil Ki Lagi Samjha Na Koi” de शमशाद बेगम?
La chanson “Is Dil Ki Lagi Samjha Na Koi” de शमशाद बेगम a été composée par Shamshad Begum.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] शमशाद बेगम

Autres artistes de Traditional music